जामताड़ा: एसपी अंशुमन कुमार के निर्देश पर बागडेहरी थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र के चंद्रबाद, किस्टोबांधी,बाघाशोला,कालीपाथर सहित आदि गांव में जाकर पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम अभियान चलाया!जिसके तहत थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कोविड-19 कोरोनावायरस महामारी को लेकर जागरूकता करते हुए कहा कि कोई भी अनावश्यक रूप से घर से ना निकले!बहुत ज्यादा आवश्यकता पड़ने पर ही घर से निकले,निकलते समय नाक व मुंह को फेस मास्क या नहीं तो स्वच्छ कपड़े से अच्छी तरह से ढक ले!वही कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में पालन जरूर करें!कहा कि अपने परिवार के छोटे बच्चे व बुजुर्ग का विशेष ध्यान रखें!वहीं थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहने! सीट बेल्ट जरूर लगाएं!पूरी कागजात ड्राइविंग लाइसेंस ,धूआं चेकिंग, वाहन से संबंधित सभी कागजात बाहर जाते समय साथ में अवश्य लेकर जाएं!कहा गांव में कोई उचक्के-लफंगे लोगों को दिक्कतें डालते हैं तो वैसे लोगों की गुप्त सूचना पुलिस को दे! कहा सूचक का नाम गुप्त रखा जाएगा!थाना प्रभारी ने गांव में लोगों को अपना मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया!कहा कोई भी दिक्कत होने पर कभी भी किसी भी समय फोन करें,आपकी सेवा में हाजिर हूं!