*भाजपा टेल्को मंडल में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती समारोह मनाया गया*
जमशेदपुर : आज टेल्को मंडल अध्यक्ष हेमंत सिंह जी के नेतृत्व में अटल बिहारी बाजपयी समारोह मनाया गया साथ ही साथ आगामी कार्यकर्मों के लिए आवश्यक बैठक हुई जिसमें कार्यकर्म की रूप रेखा तैयार की गई । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता टेल्को मंडल के प्रभारी खेम लाल चौधरी जी ने कहा कोटि-कोटि भारतीयों के मनप्राण, कवि हृदय, दूरदर्शी व हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत रहे भारतरत्न परम् श्रद्धेय अटलबिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर शत-शत नमन साथ ही साथ सुशासन दिवस की शुभकामनाएं। भवन प्रभारी बूथ अध्यक्ष को आगामी कार्यकर्मों की जानकारी दिए मंच का संचलन मंडल के महामंत्री विकास शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन मंडल के उपाध्यक्ष अजीत शाही ने किया
जिसमे मुख्य रूप से जिला मंत्री पप्पू सिंह, जितेंद्र राय ,श्रीमती कल्याणी सरन जी, पप्पू मिश्रा महेंद्र प्रसाद, जिला प्रवक्ता अमित सिंह, युधिस्ठिर पंचभया,पुष्पेंद्र मिश्रा, बबलू मुखी,सतीश सिंह आनंद सिंह ,अक्षय स्वान,बाबू पंचभाया ,अधिराज तिवारी एवं समस्त कार्यकर्ता भी उपस्थित थे