बिस्टुपुर में को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड, जमशेदपुर के 56वीं वार्षिक आमसभा सम्पन्न हुआ
जी-टाउन क्लब, बिस्टुपुर में दि टिस्को शिपिंग डिपार्टमेंट को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड, जमशेदपुर के 56वीं वार्षिक आमसभा सम्पन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता, समिति के अध्यक्ष श्रीमान देवल नारायण ने किया। सभा के प्रारम्भ में सचिव श्री सुब्रतो राय ने सभा के संदर्भ में अपना संक्षिप्त वक्तव्य प्रस्तुत किया।
उसके बाद सभा के अध्यक्ष श्रीमान देवल नारायण ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए अपना वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने इस वर्ष समिति द्वारा सदस्यों को 9 प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा किया। समिति के उपाध्यक्ष श्रीमान अरूण कुमार सदस्यों के सुझावों पर चर्चा करते हुए ऋण की कुल राशि में मोट 25,0००रू की वृद्धि के साथ 5,75,000 रू करने की प्रस्ताव पर सहमति जताई। सभा में उपस्थित सदस्यों द्वारा समिति की परिचालन व विकाश से संबन्धित कई मूल्यवान सुझाव दिए गये।
अध्यक्ष श्रीमान देवल नारायण ने इन सुझावों पर अमल करने का आश्वासन दिया। अंत में, समिति के उपाध्यक्ष श्रीमान सलिम अहमद अपना विचार रखते हुऐ सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया एवं आगामी शनिवार दि० 21/12/2024 से लाभांश वितरण करने की घोषणा की।
आमसभा में उपस्थित कार्यकारिणी सदस्यों में मुख्य रूप से सर्वश्री रवीन्द्र प्रसाद, गुरजीत सिंह, हरेराम सिंह, उत्पल कुनार, निरंजन महापात्रा, रामेश्वर दुबे एवं महिला कार्यकारिणी सदस्या श्रीमती अनुप्मा प्रधान आदि उपस्थित रहे।