पूरे देश समेत जमशेदपुर में भी गुरु नानक देव जी के जयंती के अवसर पर 553वां प्रकाशोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया
पूरे देश समेत जमशेदपुर में भी गुरु नानक देव जी के जयंती के अवसर पर 553वा प्रकाशोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया जहां हर धर्म के लोग एक दूसरे को प्रकाश पर्व की बधाई देते नजर आए,इधर जुगसलाई गौरीशंकर रोड स्थित गुरुद्वारा से 553 वे प्रकाश उत्सव पर नगर कीर्तन निकाला गया जो सीधे साकची गुरुद्वारा के लिए कूच कर गया
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर साकची गुरुद्वारा मे आई. पी. एस अफसर मोहम्मद अर्शी पहुंचे जहाँ उन्होंने गुरु घर मे मत्था टेका साथ ही गुरु कीर्तन का गायन कर संगत को निहाल किया.
यह दृश्य अपने आप मे ही भारत की एकता को दर्शाता है जहाँ एक आई. पी. एस अफसर जाती और धर्म से ऊपर उठकर गुरु का सम्मान करते नजर आये, इस दौरान उन्होने गुरु गोविन्द सिंह द्वारा लिखे गए एक रचना का गायन भी किया, वहीँ बातचीत के दौरान उन्होने सभी को गुरु पर्व व गुरु पूर्णिमा की बधाई दी साथ ही सभी के सुखमई होने की कामना गुरु से की.
वैश्विक महामारी के 2 वर्षो बाद धूमधाम के साथ पूरे देश में गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर 553 वा प्रकाशोत्सव मनाया जा रहा है वैश्विक महामारी के चलते 2 वर्षों से नगर कीर्तन का आयोजन नहीं हो पा रहा था महामारी का प्रकोप कम होते ही सिख धर्मावलंबियों द्वारा धूमधाम के साथ इस प्रकाश उत्सव का आयोजन पूरे देश राज्य समेत शहर में भी किया गया,
15 वर्षों बाद जमशेदपुर के जुगसलाई गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला गया जहां इस नगर कीर्तन में सर्व धर्म के लोग एकजुट होकर एक दूसरे को बधाई देते नजर आए, पंज प्यारों के साथ नगर कीर्तन जुगसलाई गौरीशंकर रोड से निकलकर साकची गुरुद्वारा साहब के लिए कूच कर गई, दूसरी तरफ गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहब के एक 100 साल पूरे होने पर शताब्दी वर्ष का भी आयोजन किया गया इस ऐतिहासिक नगर कीर्तन में क्या बच्चे क्या बड़े क्या महिला क्या पुरुष सभी संगतो के चेहरे खिल उठे,
विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं, सिख समाज के महिला पुरुष शामिल हुए,जहाँ मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व विधायक कुणाल सारंगी समेत शहर के गणमान्य लोगों ने नगर कीर्तन में शामिल होकर राज्य के लोगों को 553 वे प्रकाशोत्सव पर बधाई देते हुए राज्य के खुशहाली की कामना करते हुए सभी के सुख समृद्धि आपसी भाईचारे की कामना की