जन सरोकार एवं व्यापारी हित में लिए गए फैसले के लिए आपदा प्रबंधन मंत्री को धन्यवाद
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग ने आपदा प्रबंधन विभाग को ओमीक्रोन के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए पत्र के माध्यम से सुझाव दिए थे, जिससे बाजार में तरह-तरह की भ्रांति फैली हुई थी। सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष(PRW) श्री मुकेश मित्तल ने आपदा प्रबंधन मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी से मिलकर व्यापारियों की भावनाओं से अवगत कराते हुए रात्रि 5:00 के बजाए रात्रि 8:00 बजे तक दुकान खोलने की इजाजत देने की मांग की। एक बार सख्त आदेश आ जाने के बाद उस पर तुरंत ढील दे पाना संभव नहीं हो पाता है, इसलिए अगर ओमीक्रोन का खतरा ज्यादा बढ़ता है तब सख्त कदम उठाए जाएं, जिसे आज की आपदा प्रबंधन बैठक में मान लिया गया. इसके लिए सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स जन – सरोकार एवं व्यापारी हित में लिए गए फैसले के लिए स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी एवं मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी को हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद देता है.