*शहर की राजनीतिक विषय मन्दिर और मदिरालय बन गया है :- अप्पू तिवारी*
आज दिनांक 30 जनवरी 2022 को आजसू जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राज्य में जब से झामुमोनित सरकार का गठन हुआ है जमशेदपुर में मन्दिर और मदिरालय मुद्दा बना हुआ है,विकास पीछे छूट गया है मन्दिर को असमाजिक तत्व तोड़ देती है और सरकार मदिरालय खोल देती है असमाजिक लोग मन्दिर से दान पेटी चुरा लेते है और प्रशासन क्रेन से हेलमेट चेकिंग में पकड़ाए गाड़ियों को उठा कर थाने ले जाती है , स्कूल कालेज कोरोना के वजह से बंद है और शराब दुकान समय से खुल रही है शहर में विधि व्यवस्था बद से बदतर होते जा रहा है और अक्षेस पदाधिकारी अवैध रूप से पार्किंग वसूली करवा रहे है सत्ता पक्ष के विधायक विपक्ष पर हमला करता है और विपक्ष सत्ता पक्ष को दोषी मान एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का खेल खेल रहे है। सरकार को इससे ऊपर उठना होगा राज्य के बेहतर भविष्य के लिये रोजगार के अवसर देने होंगे बेरोजगार युवकों को बेरोजगारी भत्ता देना होगा अन्यथा आंदोलन वर्ष की शुरुआत करने के लिये आजसू ने पृष्ठभूमि तैयार कर लिया है ।