चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर,बेगूसराय: भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के सूर्यपुरा मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के ही दो पक्षों में उठे विवाद को लेकर रविवार को तेघरा डीएसपी डॉक्टर रविंद्र मोहन सूर्यपुरा मस्जिद पहुंचे और उपस्थित दोनों पक्षों की बात को सुना इस क्रम में उन्हें मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बताया कि हमारे और चमेला मुस्लिम के इस्लामिक नियमों में कुछ अंतर है जिसको लेकर हम लोग उनके नियमों को नही मानते हैं साथ ही चमेला समुदाय के जमाती बाहर से आते हैं और यहां रहते हैं गलत बयान बाजी करते हैं और विवाद उत्पन्न करते हैं जिससे हम लोगों को आपत्ति है। इसलिए हम लोगों का कहना है कि मस्जिद में जमातियों को आने पर रोक लगाया जाए कोई भी आकर मस्जिद में नमाज पढ़ ले रात में यहां नहीं रहें । डीएसपी डॉक्टर रविंद्र मोहन ने दोनों पक्षों की बात सुनते हुए दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने की बात कही और दोनों पक्षों को बैठकर मामले को सुलक्षा लेने को कहा । डीएसपी रविंद्र मोहन ने बताया कि मुस्लिम समुदाय के यहां दो गुट हैं और ये लोग अलग-अलग फिरका मानते हैं इमाम को लेकर भी विवाद है इस्लाम धर्म में जमाती का सिस्टम है जो जमाती इधर-उधर मस्जिद में आते जाते रहते हैं जिससे लोगों को दिक्कत है जहां तक की रुपया देने और हथियार खरीदे की बात कह कर भड़काने की बात है वह जांच का विषय है अभी तो जांच में यह बात स्पष्ट नहीं हो पाया है जांच की जा रही है जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। यहां शांति कायम है उन्होंने कहा है कि जो दोनों गुटों के लोगों को अलग-अलग भड़का कर विवाद पैदा करेगा उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।इस विवाद को सुलझाने को लेकर कल सोमवार को दोनो पक्ष आपस में बैठेंगे।इस मौके पर भगवानपुर थाना के अपर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार , जे एस आई महेश प्रसाद , मस्जिद के इमाम ,बाबूखान, जदयू नेता सुंदेस्वर प्रसाद, सहित मुस्लिम समुदाय के दोनों पक्षों के लोग उपस्थित थे।