शिक्षकों ने अपनी ग्यारह-सूत्री मांग को लेकर बी डी ओ कुचाई को सौंपा ज्ञापन
झारखंड आफिसर्स टीचर्स एण्ड इम्प्लाइज फेडरेशन (झारोटेफ) के बैनर तले प्रखंड कार्यालय कुचाई के समक्ष शिक्षक-शिक्षिकाओ एवं अन्य कर्मियो के द्वारा समन्वय के साथ एक “ध्यानाकर्षण-रैली” आहूत की गई। रैली के माध्यम से कुचाई प्रखंड के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओ एवं कर्मियो ने बी डी ओ कुचाई श्री साधुचरण देवगम को मुख्य सचिव झारखंड सरकार एवं मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमे मांग की गई कि राज्य के सभी कर्मियो की भांति शिक्षक-शिक्षिकाओ को भी संशोधित सुनिश्चित कैरियर योजना (एम ए सी पी) का लाभ प्रदान किया जाय। शिक्षक-शिक्षिकाओ एवं अन्य कर्मियो की सेवानिवृत्त की आयु सीमा 62 वर्ष की जाय एवं साथ ही इन्हे अन्य कर्मियो की तरह शिशु-शिक्षण भत्ता का लाभ प्रदान किया जाय ।
रैली सह ज्ञापन के माध्यम से सरकार को यह भी याद दिलाया गया कि सरकार मे आने से पहले सत्तारूढ दल ने इन मांगो को पूरा करने का आश्वासन और वादा दोनो किया था । इस ध्यानाकर्ष-रैली और ज्ञापन के दौरान काफी संख्या मे शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित रहे जिनमे प्रकाश महतो, यदुनाथ सिंह मुण्डा, सुधाकर ठाकुर, मनमोहन कुमार, अंजलि महतो, रूपेस मिश्रा, पलटन मुण्डा, रामचरण गोराई, चमर सिंह मुण्डा, सुशांत महतो, मिथिलेश ठाकुर आदि सभी ने मिल कर अपनी मांगो को जोरदार ढंग से उठाया ।