जामताड़ा: देश में 15 वें राष्ट्रपति के पद पर पहली आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति पद की शपथ लेने पर यादगार के रूप में खुशी जाहिर करते हुए सरकारी सहायक शिक्षक प्रदीप कुमार माजी ने बोकारो स्थित विद्यालय परिसर में आम्रपाली आम का पौधा लगाया|बता दे श्री माजी जामताड़ा जिला अंतर्गत कुंडहित प्रखंड के निजमानधारा गांव के स्थानीय निवासी है|जो कि वर्तमान में बोकारो जिला के कसमार प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय हिसीम में सरकारी सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थापित है|श्री माजी ने कहा काफी खुशी की बात है आदिवासी समाज को सम्मान मिला है| साथ ही साथ झारखंड वासियों के लिए भी गौरव की बात है कि जो पूर्व में झारखंड में महामहिम राज्यपाल भी रह चुकी है | कहा कि माननीय राष्ट्रपति महोदया काफी सरल स्वभाव की है|