टाटा स्टील ने वार्षिक सुझाव सम्मान समारोह का आयोजन किया
जमशेदपुर, 18 मई, 2023: सजेशन बॉक्स कमेटी (एसबीसी), टाटा स्टील और टाटा स्टील के टोटल क्वालिटी मैनेजमेंट (टीक्यूएम) विभाग ने संयुक्त रूप से 17 मई को जमशेदपुर वर्क्स के अंदर स्टीलेनियम हॉल में वित्त वर्ष 22 और वित्त वर्ष 23 के लिए वार्षिक सुझाव सम्मान समारोह का आयोजन किया। महामारी के बाद पहली बार फिजिकल रूप से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में टाटा स्टील के सभी लोकेशन्स से सुझाव प्रबंधन में कर्मचारियों और विभागों के योगदान को मान्यता दी गई। इस अवसर पर, वरिष्ठ नेतृत्व टीम द्वारा सुझाव प्रबंधन योजना के चौथे संशोधन को भी डिजिटल रूप से लॉन्च किया गया।
24 से अधिक विजेता विभागों और 58 व्यक्तिगत विजेताओं को मुख्य अतिथि, टी वी नरेंद्रन, सीईओ तथा मैनेजिंग डायरेक्टर, टाटा स्टील और विशिष्ट अतिथि, संजीव कुमार चौधरी, प्रेसिडेंट, टाटा वर्कर्स यूनियन (टीडब्ल्यूयू) द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।