जे.एन.टाटा के जयंती पर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन द्वारा मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन
जमशेदपुर मे टाटा समूह के संस्थापक जे.एन.टाटा के 186 वें जयंती के उपलक्ष्य मे टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन द्वारा मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन यूनियन प्रांगण मे किया गया, बता दें पूर्व मे इसका आयोजन दिसंबर माह मे होता था
लेकिन गर्मी के दिनों मे होने वाले रक्त की आवश्यकता को देखते हुए इसे विगत दो वर्षो से संस्थापक दिवस मे आयोजित किया जाता है और हर वर्ष इस शिविर मे रक्तदाताओं मे इज़ाफ़ा होता है, विगत वर्ष एक दिन मे यहाँ 2700 यूनिट रक्त यहाँ एकत्र किया गया था, और इस वर्ष इस रिकॉर्ड को भी तोड़ते हुए तीन हजार यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य तय किया गया,
यूनियन के महासचिव आर.के.सिंह ने कहा की यह रक्तदान के क्षेत्र का महाकुम्भ है और संस्थापक जे.एन.टाटा का सपना मानव सेवा था और उसी दिशा मे लगातार टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन अग्रसर है.