राज्यपाल से मिले टाटा कंपनी के विस्थापित प्रतिनिधि मंडल
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर :झारखंड के राज्यपाल से मिले टाटा कंपनी के विस्थापित प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल से मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराया जिसमें मुख्य रूप से मुआवजा के रूप में अपनी मूलभूत मांगों को लेकर आवाज उठाई
जिनमें पुर्नवास , मुआवजा , नौकरी विस्थापित प्रमाण पत्र ,जमीन वापसी और 1996 के सर्वे खतियान को रद्द करना शामिल है। प्रतिनिधिमंडल के अनुसार राज्यपाल ने विस्थापितों को आश्वासन दिया की इस मुद्दे को जल्द से राज्य सरकार से बात करके मामला का निपटारा किया जायेगा।
प्रतिनिधि मंडल में हरमोहन महतो , दीपक रंजीत ,अशोक गौड़ ,अबोध सिंह सरदार ,रामचंद्र महतो ,अशीम प्रधान ,सोमनाथ मुखर्जी आदि उपस्थित थे।