रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में साइबर क्राइम पर कार्यशाला का आयोजन।
रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आज वुमेन सेल के अन्तर्गत साइबर क्राइम विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
इस कार्यशाला में अतिथि वक्ता के रूप में वकील ममता सिंह उपस्थित थीं । इन्होंने साइबर क्राइम से संबंधित कानून और विभिन्न धाराओं के बारे में बताया ।साथ ही बालिकाओं को यह भी बताया कि वह किस तरह से सोशल नेटवर्क का सुरक्षित प्रयोग कर सकती हैं और यदि कोई दुर्घटना हो या बुरा अनुभव हो तो किस तरह से वह अपना बचाव कर सकती हैं या कानून की मदद ले सकती हैं । इन्होंने कुछ हेल्प लाईन फोन नंबर भी छात्राओं के साथ साझा किया।
कार्यशाला का आरंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया । कॉलेज के चेयरमैन रामबचन जी के द्वारा वकील ममता सिंह जी को प्रतीक चिन्ह और तुलसी पौधा भेंट देकर उनका अभिनंदन किया गया । स्वागत भाषण वुमेन सेल की कॉओर्डिनेटर व्याख्याता रश्मि लुगुन जी ने दिया और धन्यवाद ज्ञापन व्याख्याता गंगा भोला जी ने दिया । फीडबैक सेशन में छात्राओं ने अधिवक्ता ममता सिंह से सवाल भी पूछे ।
इस कार्यशाला का संचालन छात्रा राखी झा और मुस्कान कुमारी ने किया ।कार्यक्रम में प्राचार्या डॉक्टर कल्याणी कबीर, डॉ रेखा यादव, व्याख्याता सुमनलता ,व्याख्याता जयश्री पंडा, व्याख्याता अमृता सुरेन, व्याख्याता मंजू गागराई, व्याख्याता ऐश्वर्या कर्मकार , व्याख्याता बबीता कुमारी, प्रशिक्षु अधिवक्ता डिंगी भी उपस्थित रही ।