तख्त साहिब कार्यकारिणी भंग की जाए: मोर्चा
जमशेदपुर। कौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने गुरु गोविंद सिंह जी की जन्म स्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधन कमेटी के संरक्षक सह जिला एवं प्रधान न्यायाधीश पटना से वर्तमान कमेटी को भंग करने का आग्रह किया है।
कुलविंदर सिंह के अनुसार माननीय हाईकोर्ट में दो मामले सिविल रिट पिटीशन 15387/2023 और सिविल रिट पिटीशन 10393/2023 की सुनवाई चल रही है और 20 जनवरी को अगली सुनवाई निर्धारित है।
माननीय कोर्ट को पक्षकार हरगोविंद सिंह बनाम बिहार राज्य तथा महेंद्र पाल सिंह बनाम महासचिव, बिहार राज्य चुनाव प्राधिकार की ओर से 23 सितंबर को हुई सुनवाई में आश्वस्त किया गया था कि तीन महीने में चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। दो महीने होने को है और चुनावी प्रक्रिया तथा तिथि तय करने के लिए बैठक की औपचारिकता भी नहीं हुई है। गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व खत्म हो गया है।
अब तक प्रधान सरदार जगजोत सिंह सोही और महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह ने कार्यकारिणी की बैठक नहीं बुलाई है।
इन दोनों के बीच संवादहीनता की स्थिति है। चुनाव के नाम पर संगत को गुमराह करने वाले अब माननीय हाईकोर्ट को भी गुमराह कर रहे हैं और माननीय न्यायालय का समय बर्बाद कर रहे हैं। यह अपने पद पर बने रहना चाहते हैं। जबकि वर्तमान कार्यकारिणी का समय 17 जुलाई 2023 को ही खत्म हो चुका है। महासचिव ने भी कमेटी भंग करने का आग्रह आपसे कर रखा है।
ऐसे में संरक्षक होने के नाते आपका दायित्व बनता है कि वर्तमान कमेटी को भंग कर पांच सदस्य एडहॉक कमेटी बना दी जाए अथवा रिसीवर नियुक्त कर दिया जाए, जिन्हें चुनाव कराने का दायित्व सौंप दिया जाए। इसमें बिहार सरकार अथवा दानापुर कैंट की मदद ली जाए। बिहार राज्य में पद स्थापित किसी पूर्ण गुरसिख आईएएस,आईपीएस अथवा दानापुर कैंट के कर्नल रैंक के सैन्य पदाधिकारी को एडहॉक कमिटी में रखा जाए।