T20 World Cup : युगांडा ने पापुआ न्यू गिनी को 3 विकेट से हराया
दिल्ली. टी20 विश्व कप का 9वां मैच युगांडा और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला गया. इस मैच में युगांडा ने शानदार जीत दर्ज की. टॉस जीतकर युगांडा ने पापुआ न्यू गिनी को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. पापुआ न्यू गिनी ने पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 77 रन बनाए. ये आसान सा स्कोर युगांडा ने 18.2 ओवर में ही चेज कर लिया. यह टूर्नामेंट में उनकी पहली जीत है. इससे पहले उन्हें ओमान से हार का सामना करना पड़ा था.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पापुआ न्यू गिनी की टीम 19.2 ओवर में 77 रन ही बना सकी. कोई भी खिलाड़ी एक अच्छी पारी नहीं खेल सका. ओपनिंग करने उतरे ए वाला 2 गेंदों में 0 पर आउट हो गए. उरा 6 गेंदों में 1 रन बना सके. सेसे बाउ 5 गेंदों में 9 रन बना सके. लेगा साका और हिरी हिरी क्रमश: 12 और 15 रन बनाकर आउट हो गए.
इस तरह पापुआ न्यू गिनी की टीम 20 ओवर में ऑल आउट होकर 77 रन ही बना सकी. युगांडा की ओर से कप्तान मसाका ने 1 विकेट लिया. जबकि अन्य सभी गेंदबाजों को 2-2 विकेट मिला.अब चेज करने की बारी युगांडा की आई. युगांडा के ओपनिंग शुरू के सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे. रोजर मुकासा ने 0 रन बनाए. साइमन साजी ने भी 1 तो वहीं, रॉबिनसन ओबुया के बल्ले से भी 1 ही रन निकले.
इसके बाद रियाजत अली शाह के बल्ले से अच्छी बैटिंग देखने को मिली. उनके बल्ले से कुल 33 रन निकले. अलपेश रमजानी ने 8 रन बनाए. जुमा मियागी ने 13 रन बनाए. इस तरह युगांडा ने एक आसान सी जीत दर्ज की.