स्वास्तिक क्लब ने हंसराज स्कूल में तीन वायु प्रवाहक का वितरण
मुकेश
रांची : नामकुम के जोरार स्थित राजकीयकृत हंसराज बधवा प्लस टू स्कूल में स्वास्तिक महिला क्लब कि ओर तीन सिलिंग फैन देकर सहयोग किया गया। मौके पर क्लब के नीता शर्मा ने कहा कि जरूरतमंदों के बीच सहयोग करती आ रही है।
इसी कड़ी के मध्य नजर इस विद्यालय एवं जरूरतों को देखते हुए वायु प्रवाहक का वितरण किया गया है।
मौके पर रीना शर्मा, तान्या, दीपा, कुसूम देवी, सरिता पाण्डेय, प्रियंका सिंह, गिरिजा देवी, रभा किरण, शोभा गुड़िया, सोनी, नैनी रोज, पूनम वर्मा, तनू मुखर्जी, आशा लता, अन्नश्री, सरिता नायर, आकांक्षा, विद्यालय प्रभारी पूजा, समाजसेवी अशोक गोप, जोगीन्दर, शिक्षिका मून्नी देवी, नवीन सोनी सहित अन्य मौजूद थे।