अशोक कुमार ठाकुर ,तेघरा (बेगूसराय)
करोना टीका महा अभियान की सफलता को लेकर अनुमंडलीय स्पताल तेघरा के सभागार में
प्रखंड के सभी महिला आशा फैसिलिटेटरों की बैठक सह उन्मुखीकरण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नरेंद्र नाथ प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में खासकर आंगनवाड़ी सेविका एवं आशा कर्मियों के पोषक क्षेत्रों में टीका लेने से वंचित लोगों का सर्वे कर शत- प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य क की प्राप्ति हेतु सेविका एवं आशा कार्यकर्ताओं को लोगों के बीच जाकर टीकाकरण के प्रति जागरूक करने का भी निर्देश दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने नाथ प्रसाद ने कहा कि टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जा सके इसके । टीकाकरण के पहले एवं दूसरे डोज से आज भी वंचित लोग हैं ऐसे लोगों को 18 अक्टूबर को आयोजित टीकाकरण अभियान के दिन प्रखंड क्षेत्र के सभी टीकाकरण केंद्रों पर उन्हें भेज कर टीका दिलवाया जा सके।
स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि टीकाकरण का लक्ष्य पाना हम लोग के लिए प्रथम प्राथमिकता है। करो ना जैसे महामारी से तभी बच सकते हैं जब टीकाकरण की संपूर्ण लक्ष्य की प्राप्ति कर ले साथ ही लोगों को करोना गाइडलाइन की पालन करवाने हेतु जागरुक करते रहें। मौके पर बीसीएम सिंधु कुमारी, डब्ल्यूएचओ के अमित कुमार, पीरामल फाउंडेशन के एस कुमार, आशा फैसिलिटेटर निगम कुमारी, रंजू कुमारी, गीता कुमारी, रीना शुक्ला के अलावे दर्जनों कर्मी मौजूद थे।