हाटगम्हरिया इलाके मे भालू ने एक युवक पर बोला हमला
जमशेदपुर के काशीडीह हाई स्कुल मे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश के आजादी के थीम पर प्रतियोगिता का आयोजन
जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित संकट मोचन कला संस्था के द्वारा आगामी 14 अगस्त को शास्त्रीय संगीत संध्या का होगा आयोजन
जमशेदपुर के मोहन आहूजा इंडोर स्टेडियम मे झारखण्ड बेडमिंटन जूनियर एंड सीनियर स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन शुक्रवार 12 अगस्त से शुरू हुआ.
जमशेदपुर के काशीडीह हाई स्कुल मे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश के आजादी के थीम पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जहाँ के. जी से लेकर कक्षा पंचवी तक के छात्रों ने हिस्सा लिया.
– छोटे छोटे स्कूली बच्चे अपने देश के आजादी का महत्व समझें ओर देश के वीर सपूत बलिदानियों को याद रखकर राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत रखे इसको लेकर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जहाँ स्कूली छात्र देश के वीर सपूतों के वेश भूषा मे प्रतियोगिता मे शामिल हुए, स्कुल प्रबंधन के अनुसार इस तरह के आयोजन से स्कूली छात्रों मे देश प्रेम की भावना जागृत होगी.
जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित संकट मोचन कला संस्था के द्वारा आगामी 14 अगस्त को शास्त्रीय संगीत संध्या का होगा आयोजन
जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित संकट मोचन कला संस्था के द्वारा आगामी 14 अगस्त को शास्त्रीय संगीत संध्या का आयोजन द्विवेदी आखड़ा सभागार मे आयोजित की जाएगी, इसकी जानकारी एक वार्ता के दौरा दी गई.
शहर मे कला प्रेमियों को शास्त्रीय संगीत के प्रति रूचि बढ़ाने के उद्देश्य से इसका आयोजन किया जा रहा है, देश के कई प्रख्यात शास्त्रीय सांगितयज्ञ यहाँ पहूंचकर अपनी प्रस्तुति देंगे, आयोजकों के अनुसार आज के युवा वर्ग शास्त्रीय संगीत का ज्ञान लिए बिना ही आगे बढ़ने की रूचि रखते है, जिससे आगे चलकर उनका करियर समस्याओं से घिरा रहता है, इस कारण शहर के कलाकार शास्त्रीय संगीत को सीखे ओर समझें इस उद्देश्य को लेकर इसका आयोजन किया जा रहा है.
पूर्वी घोष ( आयोजन समिति सदस्य )
जमशेदपुर के मोहन आहूजा इंडोर स्टेडियम मे झारखण्ड बेडमिंटन जूनियर एंड सीनियर स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन शुक्रवार 12 अगस्त से शुरू हुआ.
तीन दिवसीय इस चैंपियनशिप का आयोजन 12 से 14 अगस्त तक चलेगा, जिसमे कुल 225 मैच खेले जायेंगे, चैंपियनशिप मे राज्य के कुल 20 जिलों से 180 खिलाड़ी इस चैंपियनशिप मे शामिल हुए हैँ, वैसे आगामी दिनों मे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मे ईस्ट जोन टूर्नामेंट का आयोजन होगा जिसके लिए 24 प्रतिभागियों का चयन भी इसी चैंपियनशिप मे किया जायेगा,
हाटगम्हरिया इलाके मे भालू ने एक युवक पर बोला हमला
जमशेदपुर से सटे पश्चिम सिंघभूम के हाटगम्हरिया इलाके मे भालू ने एक युवक पर हमला बोल दिया, हमले मे युवक बुरी तरह जख़्मी हो गया जिसे इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल लाया गया है.
बताया जाता हैं की घटना हाटगम्हरिया के बलियाडीह थाना अंतर्गत बिचाबुरु गावं का है जहाँ राम चंपीया नामक युवक पर भालू ने हमला बोल दिया, युवक सुबह लगभग सात बजे अपने खेत मे काम करने गया था, इसी बिच भालू ने उसपर हमला बोल दिया, युवक ने भागने का भी प्रयास किया था पर वो असफल रहा ओर भालू ने उसे जख़्मी कर दिया, युवक के चिल्लाहट को सुनकर आस पास के ग्रामीण खेत मे पहूंचकर भालू को खड़ेदा, जसके बाद घायल को स्थानीय अस्पताल ओर उसके बाद एमजीएम अस्पताल इलाज के लिए पहँचाया, बताया जाता है की विगत एक वर्ष से क्षेत्र मे भालू का आतंक है.