पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा
कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की मुकम्मल तैयारियां
स्वास्थ्य विभाग ने जिले में टीबी मुक्त भारत अभियान शुरू किया
जमशेदपुर की सड़कों पर चलने वाले 8000 पेट्रोल और डीजल ऑटो पर लगेगा ब्रेक, जमशेदपुर जिला परिवहन विभाग लिया बड़ा फैसला
आज से मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं शुरू हो गई है कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की मुकम्मल तैयारियां देखने को मिली. जमशेदपुर में मैट्रिक के लिए कुल 67 केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 21770 बच्चे परीक्षा दे रहे हैं. वहीं 29 केंद्रों पर 18578 12वीं के छात्र परीक्षा दे रहे हैं. पहले दिन परीक्षा केंद्रों का जायजा लेने पहुंचे एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं. कहीं से भी कोई कदाचार से संबंधित सूचनाएं नहीं प्राप्त हुई है.
स्वास्थ्य विभाग ने जिले में टीबी मुक्त भारत अभियान शुरू किया
गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने जिले में टीबी मुक्त भारत अभियान शुरू किया है। विश्व टीबी दिवस पर इस अभियान की शुरुआत साकची में टीबी अस्पताल से हुई। इसे लेकर यहां विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अस्पताल के कर्मचारियों और स्कूल से आए छात्रों ने टीबी मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया। इसके तहत स्कूली छात्रों में इस प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। टीबी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग जगह-जगह जागरूकता के लिए पंपलेट और पोस्टर बांटेगा। स्टीकर भी बांटे जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी टीबी के मरीज को खोजने में जुट गए हैं। जो मरीज मिलेंगे उनका वेलनेस सेंटर में इलाज होगा। उन्हें ₹500 प्रतिमाह दिया जाएगा। ताकि अपना पोषण कर सकें। उन्होंने बताया कि टीबी के जो भी मरीज मिल जाएंगे उनकी विभाग जान बचा लेगा। क्योंकि टीवी अब लाइलाज बीमारी नहीं है। उन्होंने अपील की कि जिन लोगों में टीबी के लक्षण हैं वह आकर जांच कराएं।
जमशेदपुर की सड़कों पर चलने वाले 8000 पेट्रोल और डीजल ऑटो पर लगेगा ब्रेक, जमशेदपुर जिला परिवहन विभाग लिया बड़ा फैसला
जमशेदपुर की सड़कों पर चलने वाले 8000 पेट्रोल और डीजल ऑटो पर लगेगा ब्रेक, जमशेदपुर जिला परिवहन विभाग द्वारा बड़ा फैसला लिया गया, 1अप्रैल से पेट्रोल और डीजल ऑटो चलाने पर लगेगा जुर्माना, बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमत के साथ ही पर्यावरण सुरक्षित रखने को लेकर फैसला लिया गया, परिवहन विभाग ने ऑटो चालक संघ के साथ बैठक कर सीएनजी और बैटरी ऑटो चलाने की अपील की है, सीएनजी ऑटो और बैटरी ऑटो को बढ़ावा देने के लिए रजिस्ट्रेशन में 50% का डिस्काउंट दिया जा रहा है, साथ ही शहर के 12 जगहों पर सीएनजी पंप की सुविधा शुरू की जा रही है, अब तक शहर में 12 सौ से अधिक सीएनजी और बैटरी ऑटो सड़कों पर चलना शुरू हो चुके हैं, आने वाले दिनों में जमशेदपुर शहर ग्रीन सिटी के साथ गिरीन ऑटो में तब्दील होगी, क्या कुछ तैयारी की जा रही है जमशेदपुर के डीटीओ ।
दिनेश कुमार डीटीओ, जमशेदपुर ।
पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा
देश में बढ़ते पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गुरुवार को जमशेदपुर यूथ कांग्रेस की ओर से गोलमुरी चौक पर प्रधानमंत्री का पुतला फूंक विरोध प्रदर्शन किया गया. इसकी जानकारी देते हुए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बताया कि जब से भाजपा नीत सरकार केंद्र में बैठी है, साजिश के तहत देश में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में इजाफा हो रहा है. देश में महंगाई चरम पर है, और प्रधानमंत्री चुप्पी साध रखे हैं. यूथ कांग्रेस ने पेट्रोलियम पदार्थों के कीमतों में वृद्धि का ठीकरा पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर थोड़ा है.