आदित्यपुर के 111 नर्सिंग होम के संचालक को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए: सुरेश धारी
कोल्हान प्रमंडल कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेश धारी ने बयान जारी कर कहा है कि111 सेवा लाइफ नर्सिग होम के संचालक डॉ आनन्द के द्वार झारखंड सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री साथ ही सरायकेला जिला के प्रभारी मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी लिए किए गए अमर्यादित टिपणी की मैं निंदा करती हूं इस गलती के लिए डॉ आनन्द मंत्री जी से माफी मांगे और भविष्य में इस तरह की गलती ना हो इस बात का भी विशवास दिलाए डॉ आनन्द का यह ब्यवहार एक डॉ का नहीं हो सकता है भविष्य में इस बात का ख्याल रखे 111सेवा संस्थान कोरोना मरीजो का ख्याल रखे सेवा भाव से काम करे इस आपदा काल में समाज और राज्य देश का मदद करे जिसके लिए वो जाने जाते हैं
दूसरी तरफ आदित्यपुर में हुई सर्वदलीय बैठक में डॉ ओपी आनंद के सर्टिफिकेट के जांच की भी मांग उठी है