बलिया मेंअनुमंड स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय) ।बलिया अनुमंडल कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को बकरीद पर्व को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता बलिया एसडीओ डॉ उत्तम कुमार के द्वारा किया गया। बैठक में अनुमंडल स्तर के सामाजिक कार्यकर्ता राजनीतिक पार्टी के नेता उपस्थित थे । बैठक में एसडीओ डॉ कुमार के द्वारा बताया गया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए बकरीद की नमाज मस्जिद में अदा नहीं की जाएगी। अपने अपने घरों में नमाज अदा की जाएगी तथा अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। और संदेह के आधार पर लोगों को चिन्हित कर 107 की कार्रवाई भी प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा सामाजिक दूरी बनाकर घर पर ही बकरीद पर्व मनाए जाने की अपील लोगों से की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि मस्जिदों से इस बात का ऐलान भी किया जाए कि बकरीद की नमाज घर पर होगी तथा सामाजिक दूरी के साथ कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए मनाया जाना है। बैठक में डीएसपी कुमार वीरेंद्र धीरेंद्र ,बलिया नगर परिषद के नए कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार, मुख्य पार्षद चंपा देवी के अलावा राजनीतिक पार्टी में बलिया व्यापार मंडल के अध्यक्ष कांग्रेस नेता राकेश सिंह, राजद नेता साहेबपुर कमाल के शिवजी प्रसाद सिंह, मृत्युंजय कुमार ,कांग्रेस के हारून रशीद, जदयू के बृज किशोर मेहता, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष आनंदी महतो ,शंभू कर्ण शील, माले के इंद्र देवराम , सीपीआई के डंडारी से तनवीर अहमद, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राम सुमिरन सिंह, डंडारी प्रखंड कांग्रेस के अध्यक्ष मिथिलेश सिंह आदि लोग मौजूद थे।