एलबीएसएम कॉलेज की बदहाली से परेशान छात्रों ने किया अनिश्चितकालीन तालाबंदी
जमशेदपुर के करंडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज की बदहाली से छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है स्थिति दिन प्रतिदिन और बिगड़ते जा रही है आक्रोशित छात्रों ने जल्द से जल्द स्थिति में सुधार को लेकर कॉलेज में अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर दी है और अपनी मांगों को लेकर इनका प्रदर्शन जारी है
कॉलेज परिसर में फुटबॉल ग्राउंड का निर्माण 3 वर्ष पहले शुरू हुआ था और अब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया, बारिश के मौसम में कॉलेज की कक्षाओं में पानी भर जा रहा है, शौचालय की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है बदबू की वजह से छात्र छात्रएं पढ़ाई करने में असमर्थ हैं
इतना ही नहीं लगातार मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है ऐसी तमाम समस्याओं पर कॉलेज प्रबंधन मौन है जिससे आक्रोशित होकर छात्र-छात्राओं ने अनिश्चितकालीन कॉलेज में तालाबंदी कर दी है और इनका प्रदर्शन जारी है जानकारी देते हुए कॉलेज के छात्र सुकरा हो ने बताया कि कॉलेज में पैसों का बंदर बांट हो रहा है
3 वर्षों से फुटबॉल ग्राउंड अधर में लटकी हुई है बास्केटबॉल ग्राउंड, वॉलीबॉल ग्राउंड जर्जर हो चुकी है शौचालय टूटे पड़े हैं कक्षाओं में पानी घुस रहा है पर कॉलेज प्रबंधन को इससे कोई लेना-देना नहीं ऐसे में जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती इन सारी समस्याओं का निराकरण नहीं हो जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा