रोटरेक्ट क्लब ऑफ डी बी एम एस कॉलेज ऑफ एजुकेशन के छात्र छात्राओं ने दीक्षा क्लॉथ बैंक में कपड़े किए दान
1 मार्च 2025 को, आउटरिच कार्यक्रम के अंतर्गत रोटरेक्ट क्लब ऑफ डी बी एम एस कॉलेज ऑफ एजुकेशन के छात्र छात्राओं ने सोनारी स्थित दीक्षा क्लॉथ बैंक में कपड़े दान कि किए। दीक्षा क्लॉथ बैंक एक ऐसी संस्था है जहां से जरूरतमंद लोगों को कपड़े बांटा जाता है। इसके बाद उन्होंने आदर्श सेवा संस्थान पालना घर का दौरा किया। इस अवसर पर उन्हें पालना घर के छोटे छोटे बच्चों से मिलने का मौका मिला। उन्होंने बच्चों से बातचीत की, राइम्स सुनी, उनके साथ खेला, गाना गया और डांस भी किया। उन्होंने बच्चों को चॉकलेट, बिस्किट तथा खिलौना बांटा । बच्चे छात्रों से मिलकर बहुत खुश हुएं।
कॉलेज की शिक्षिका श्रीमती पामेला घोष दत्ता ने वहां के इनचार्ज तथा बच्चों को देख रेख करनेवाली दीदियों से बातचित की। पालना घर के इनचार्ज ने छात्रों को पालना घर का उद्देश्य और बच्चों के दैनंदिन जीवन के बारे में बताया। छात्रों को जानकारी मिली कि वहां रहने वाले बच्चों के पिता या माता नहीं है। पालना घर में सुबह 7 बजे से लेकर शाम के 6/7 बजे तक बच्चों देख भाल किया जाता है ताकि उनके माता पिता ठीक से अपना कामकाज कर सके। छात्रों ने छोटे बच्चों तथा आवश्यकताओं के बारे में जाना। कॉलेज के तरफ से बच्चों के लिए दूध का पैकेट, कपड़े, बिस्किट, बॉर्नविटा आदि भेजा गया।
बी.एड के छात्र जो देश के भावी शिक्षक हैं, उन्हें अपने आसपास के समाज और समुदाय के बारे जानना आवश्यक है। यह उनके पाठ्यक्रम का आंतरिक भाग है। इस दौरे का आयोजन कॉलेज मैनेजमेंट में सचिव श्रीमती श्रीप्रिया धर्मराजन, सह सचिव श्रीमती सुधा दिलीप, प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता, उप प्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल, रोटरेक्ट क्लब की मॉडरेटर श्रीमती अंजली गणेशन के सहयोग से संभव हो पाया। छात्र छात्राओं में आफरीन, पूजा पॉल, तानिया, साइमा नाज अनिका मंजर, रोहित, मेघा टुडू, रवि पाण्डेय आदि