नई दिल्ली. पाकिस्तान में अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर में सोमवार को हुए हमले की भारत ने कड़ी निंदा की है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पेशावर में हुए हमले को लेकर कहा कि भारत कल पेशावर में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है. हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसने इतने लोगों की जान ले ली है. उन्होंने ट्विटर पोस्ट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी.
90 हुई मृतकों की संख्या
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर में सोमवार को हुए धमाके में अब तक मृतकों की संख्या बढ़कर 90 पहुंच गई है. जबकि, एक दिन पहले 61 शव बरामद किए गए थे, वहीं 150 से अधिक अन्य घायल हो गये.
जुहर की नमाज के वक्त हुआ था आत्मघाती हमला
सुरक्षा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट दोपहर एक बजकर करीब 40 मिनट पर पुलिस लाइन इलाके के पास उस वक्त हुआ, जब नमाजी जुहर (दोपहर) की नमाज पढ़े रहे थे. तभी अगली पंक्ति में बैठे आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया. नमाजियों में पुलिस, सेना और बम निष्क्रिय दस्ते के कर्मी थे. राजधानी शहर पुलिस अधिकारी (सीसीपीओ), पेशावर मोहम्मद एजाज खान ने सोमवार को कहा था कि विस्फोट में 61 लोगों की मौत हुई. लेडी रीडिंग अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं. मृतकों में कम से कम पांच उप-निरीक्षक और मस्जिद के इमाम मौलाना साहिबजादा नूरुल अमीन शामिल हैं.
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली जिम्मेदारी
पाकिस्तान के पेशावर शहर के अति सुरक्षित क्षेत्र में स्थित एक मस्जिद में आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने ली है. टीटीपी के मारे गए कमांडर उमर खालिद खुरासानी के भाई ने दावा किया कि आत्मघाती हमला उसके भाई की मौत का बदला लेने के लिए किया गया जो पिछले साल अगस्त में अफगानिस्तान में मारा गया था. पाकिस्तान तालिबान के नाम से जाने वाले टीटीपी ने इससे पहले भी पाकिस्तान में सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए कई आत्मघाती हमले किए हैं.