अनुमंडल के बछवाड़ा एवं तेघड़ा के शारीरिक शिक्षा शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रारंभ
राष्ट्र संवाद संवाददाता( ब्यूरो चीफ) बेगूसराय अशोक कुमार ठाकुर
दानी स्पोर्ट्स फाउंडेशन की पहल परियोजना छलांग के तहत बेगूसराय जिला अंतर्गत तेघड़ा ओमर 10 प्लस टू विद्यालय तेघड़ा में शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ तेघड़ा के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राकेश कुमारने किया । इस दौरान उन्होंने उन्होंने कहा कि
इस पहल का उद्देश्य शारीरिक शिक्षा शिक्षकों को आवश्यक कौशल और ज्ञान से सशक्त बनाना है ताकि वे अपने संबंधित स्कूलों में शारीरिक शिक्षा परिदृश्य को और बेहतर कर सकें।
पीरामल फाउंडेशन के दीपक मिश्रा ने प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति की सराहना की। दानी स्पोर्ट्स फाउंडेशन टीम के पंकज कुमार ने विस्तार पूर्वक प्रोजेक्ट छलांग के बारे बताते हुए कहा खेल शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बहुत जरूरी है और आकांक्षी जिला में किया जाने वाला यह नवाचार है, जिसके माध्यम से बच्चों के ड्रॉप आउट को कम करने का प्रयास किया जाएगा।साथ ही छात्र के शारीरिक गतिविधि को बढ़ा कर उन्हें स्वस्थ बनाये जाने का प्रयास जारी है
इस माध्यम से स्कूली शिक्षा को रोचक बनाया जा रहा है।प्रशिक्षण कार्यक्रम का कार्यान्वयन सहयोगी संस्था क्षमतलाय फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया है, जिसमें तेघड़ा और बछवाड़ा प्रखंड के 50 शारीरिक शिक्षा शिक्षक शामिल हुए हें।
यह कार्यक्रम में प्रतिभागियों के लिए कई ऊर्जावान गतिविधियों की योजना बनाई गई है। इन दो दिनों प्रखंड के शिक्षकों को परियोजना छलांग की संचालन प्रक्रिया, खेल मेला का आयोजन, छात्रों का मूल्यांकन और छात्र गतिविधियों के संचालन जैसे विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण की शुरुआत एक प्रारंभिक परीक्षा के साथ हुई और यह समापन परीक्षा गतिविधियों के साथ समाप्त होगी।
क्षमतालय फाउंडेशन के हेड ऑफ प्रोग्राम बिहार अभिषेक, माया कौशल्या के कार्यक्रम प्रबंधक मृत्युंजय, हरिनाथ क्षमतलाय फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधक मोo आसिफ अमीन,क्षेत्र समन्वयक दिलीप रंजन, विनीत, सत्यम, नीरज प्रशिक्षण में शामिल हें। वे प्रतिभागियों को खेल मेला, मूल्यांकन प्रक्रिया, और ग्राउंड पर छात्र गतिविधियों का प्रदर्शन कराते हुए मार्गदर्शन करेंगे, जिससे शिक्षकों को एक व्यापक और व्यावहारिक सीखने का अनुभव मिल सके।