कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अगले आदेश तक 2 दिनों के लिए रविवार और सोमवार को एसएसपी ऑफिस बंद रखा गया है एसएसपी डॉ तमिलवानन द्वारा जारी किए गए सूचना के मुताबिक कार्यालय 22 जुलाई से पूर्व निर्धारित समय के अनुसार खुलेगा फिलहाल शिकायत के लिए मेन गेट पर एक शिकायत पेटी लगा दी गई है जिसमें शिकायतकर्ता अपनी लिखित शिकायत उस पेटी में डाल सकता है एसएसपी के मुताबिक आवेदन पर त्वरित एक्शन लिया जाएगा
मुसाबनी में भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन के नाम पर पोस्टर साठकर लोगों में दहशत पैदा करने और रंगदारी मांगने के एक मामले का एसएसपी द्वारा गठित पुलिस टीम ने उद्भेदन किया है इस सिलसिले में पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किया गया संजीत सोरेन सुनाराम हेंब्रम अनिल टू डू और भोगल सोरेन सभी बाग जाता गुड़ाबांधा के रहने वाले हैं उनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस एक एक नाली बंदूक दो बाइक एक प्रिंटर और 4 मोबाइल से बरामद किया है आज इसकी जानकारी सीनियर एसपी तमिलवानन ने पत्रकारों को दी उन्होंने बताया कि मुसाबनी थाना क्षेत्र के धालभूमगढ़ एवं गुड़ाबांधा क्षेत्र में उग्रवादी संगठन के नाम पर नक्सली पोस्टर चिपकाए जाने और रंगदारी की मांग करने का एक मामला सामने आया था मामले के उद्भेदन के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया इस टीम का नेतृत्व ग्रामीण एसपी कर रहे थे टीम को 18 जुलाई 2020 को गुप्त सूचना मिली की बकरा पुल के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार चार व्यक्तियों को एक लोडेड देशी कट्टा के साथ देखा गया है इस सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस की टीम बताए गए स्थान पर पहुंची और चारों लोगों को दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया तलाशी के दौरान उनके पास से हथियार बरामद कर लिए गए पूछताछ में चारों बदमाशों ने बताया कि वे लोग एक अन्य साथी प्रेमचंद गुड्डू उर्फ मोटू के साथ मिलकर लोगों को माओवादी के नाम पर डरा धमका कर उनसे रंगदारी वसूलने के लिए एक गैंग तैयार किए थे पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव से 1 दिन पहले मुसाबनी थाना क्षेत्र में डर पैदा करने के लिए घाघरा कोचा पुल पर नक्सली के नाम पर पोस्टर लगाए थे उसके बाद 8 जुलाई 2020 की रात में मुसाबनी के बकरा पूल गुहला स्कूल बग जाता माइंस का बाउंड्री गुड़ाबांधा थाना क्षेत्र के भालकी और धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के डेरंग पुल के पास यात्री शेड में भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन के नाम पर फर्जी पोस्टर तैयार कर चिपका दिए थे उसके बाद सुना राम हेंब्रम द्वारा सॉफ्टवेयर की मदद से विदेश के नंबर से व्हाट्सएप अकाउंट बनाया और उसी नंबर से लोगों द्वारा व्हाट्सएप कॉल मैसेज कर के गुहला निवासी जगदीश चंद्र पाल नामक व्यक्ति से माओवादी संगठन के नाम पर ₹35000 रंगदारी की मांग की उस को डराने के लिए उसकी दुकान की तरफ जा रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया उनकी निशानदेही पर जंगल में छिपा कर रखा गया एक नाली बंदूक भी बरामद किया गया है इस तरह सीनियर एसपी द्वारा गठित इस टीम ने माओवादियों के नाम पर रंगदारी वसूलने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश कर लिया है इस टीम में ग्रामीण एसपी के अलावे मुसाबनी क्षेत्र के डीएसपी पितांबर सिंह खैरवार इंस्पेक्टर नरेश प्रसाद सिन्हा दरोगा संजीव कुमार झा दरोगा विष्णु रजक दीपेश कुमार एसआई राजेश कुमार एएसआई राम विनय सिंह और रिजर्व पुलिस गार्ड के जवान शामिल थे
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धातकीडीह निवासी तनवीर अहमद हत्याकांड में पुलिस ने अरबाज उर्फ मोहम्मद ताल्हा खान कदमा फॉर्म एरिया के प्रकाश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है उनके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू एवं बुलेट मोटरसाइकिल jh01 बीटी 2974 को आज बरामद कर लिया है इसकी जानकारी सीनियर एसपी डॉक्टर तमिलवानन ने पत्रकारों को दी उन्होंने बताया 17 जुलाई 2020 को धातकीडीह रेडियो मैदान के पास फुटबॉल खेलने गए तनवीर अहमद को अरबाज और उसके भाई आमिर तथा प्रकाश सिंह ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया था उसे इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती किया गया जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई इस संबंध में तनवीर के भाई के बयान पर एक मामला दर्ज किया गया एसएसपी द्वारा गठित टीम ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की टीम का नेतृत्व सीसीआर डीएसपी अरविंद कुमार कर रहे थे टीम में इंस्पेक्टर सा थाना प्रभारी बिष्टुपुर रन विजय शर्मा के अलावा नंदकिशोर तिवारी राहुल सिंह रवि कांत पराशर अवनीश कुमार एसआई मोतीलाल आरक्षी मुनीर खान और अशोक मींस शामिल थे इस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर हत्या में संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया आज दोनों को कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है उल्लेखनीय है कि शनिवार को तनवीर के परिजनों और स्थानीय लोगों ने सीनियर एसपी से जाकर भेंट की और हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करते हुए एक ज्ञापन सीनियर एसपी को दिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की