एसएसपी एम. तमिलवाणण ने पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित कर जोश भरने का किया काम
एसएसपी एम. तमिलवाणण ने
ने आज जिले के 13 थानेदारों समेत 23 पुलिसकर्मियों को बेहतर सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया . बिष्टुपुर थाना परिसर स्थित मल्टीपरपज हॉल में आयोजित समारोह में सीनियर एसपी ने क्राइम मीटिंग करते हुए अपराध नियंत्रण के लिए कई दिशा निर्देश दिए. उन्होंने विशेष ध्यान वारंटीओं के खिलाफ दिये जाने के आदेश दिये. जिन आरोपियों और अपराधियों के खिलाफ कोर्ट से वारंट निर्गत है उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए. साथ ही निर्धारित समय अवधि में मामलों का अन्वेषण कर चार्जसीट कोर्ट में दाखिल करने और गवाही कराये जाने को कहा. मीटिंग के बाद सीनियर एसपी ने जिले के थाना प्रभारियों समेत कुल 50 पुलिस कर्मियों को बेहतर सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया. जिले के शहरी थानों में मुख्य रूप से जुगसलाई थाना प्रभारी तरुण कुमार, मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार, परसुडीह थाना प्रभारी विमल कुमार किडो, टेल्को अंचल निरीक्षक रामकुमार वर्मा, साकची थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह, अंचल निरीक्षक धालभूमगढ़ राजेंद्र कुमार दास, थाना प्रभारी बागबेड़ा कौशलेंद्र कुमार झा, आजादनगर थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा, महिला एवं बाल विकास थाना प्रभारी घाटशिला रुकमणी कुमारी, पुलिस केंद्र परिवहन परिचारी जगरनाथ सुंडी के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में गुड़ाबांधा थाना प्रभारी मणिकांत कुमार और मुसाबनी थाना प्रभारी राजा दिलावर को भी प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया है.
पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित कर एसपी ने जोश भरने का किया काम
इसके अलावा गुड़ाबांधा के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार महतो, रंजन कुमार, कृष्णा सिंह सवैया, नवीन कुमार, साकची थाना धीरेंद्र कुमार बागबेड़ा थाना, अरुण कुमार सिंह यातायात, रविंद्र राम पीसीआर, यातायात दूधनाथ राम, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय के लिपिक अंजनी कुमार, सुरक्षाकर्मी एसएसपी आवास राम सिंह जामुदा, गृह रक्षक चंद्रमणि चौबे, राहुल कुमार प्रसाद, और जादूगोड़ा की डोली कुमारी आरक्षी को भी प्रशस्ति पत्र दिया गया है. अन्य में पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित किया गया है. जिनमें टाइगर मोबाइल के विशिष्ट नारायण सिंह, सुरेंद्र चंद्र सोरेन, प्रीतम कुमार, बुधन सिंह सवैया, विजय कुमार महतो, इमरान खान के अलावा साइबर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार मंडल,
कोर्ट सुरक्षा प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मी सम्मानित
गोवर्धन उरांव सुरक्षा प्रभारी कोर्ट जमशेदपुर, दीपक कुमार साइबर थाना, नंदकिशोर तिवारी सीतारामडेरा थाना, दिलीप व्हीलिंग गोलमुरी थाना, प्रेम लाल महतो नोडल
पदाधिकारी उच्च न्यायालय रांची, राजेश प्रसाद सिन्हा एयरपोर्ट सुरक्षा प्रभारी, अनीता सोरेन बर्मामाइंस थाना, शशिबाला, संतोष कुमार सिंह, तकनीकी शाखा शिव शंकर प्रसाद, सीतारामडेरा पिंटू राम, यातायात थाना मानगो के अलावा मंगल हंसदा, पूजा मलिक, राकेश कुमार महतो और भूषण मुंडा को भी प्रशस्ति पत्र देकर बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया है