जमशेदपुर के बिरसानगर थाना अंतर्गत अनिकेत तिवारी के हत्याकांड का एसएसपी जमशेदपुर ने खुलासा कर दिया है, इस हत्याकांड में संलिप्त दो अपराधकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है- बता दें कि बीते 1 सितंबर को देर रात अनिकेत तिवारी की हत्या गला रेत की गई थी और अपराधी फरार थे, पुलिस ने ब्रह्मा गोराई को गिरफ्तार किया
[su_youtube url=”https://youtu.be/CSRftdvNOnk” title=”एसएसपी ने किया अनिकेत तिवारी हत्याकांड का खुलासा”]
वैसे मृतक अनिकेत तिवारी का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है , इस मामले में पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया था, और इसके बाद दो अपराधकर्मी को हिरासत में लिया गया , पुलिस के मुताबिक नशीले पदार्थ बेचने को लेकर वर्चस्व की लड़ाई दोनों के बीच थी और इसी कारण हत्या हुई है ।