श्री श्री शिव हनुमान मंदिर मोहरदा बारीडीह में
शिव हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कलश यात्रा
इस क्षेत्र में भव्य मंदिर का निर्माण इस क्षेत्र के जनता के लिए गौरव की बात है क्षेत्र में खुशी की लहर इस मंदिर का नीव 1995 में रखा गया था एक छोटा मंदिर के रूप में इस क्षेत्र की आबादी अधिक रहने के बावजूद भी एक मंदिर जो आस्था का केंद्र बिंदु होता है उसका कमी कहीं ना कहीं आम नागरिक को खलता था इस सब को देखते हुए यहां के ग्राम प्रधानों ने यह निर्णय लिया कि एक मंदिर की भव्य निर्माण हो और वह निर्माण आज पूर्ण हुई इस क्षेत्र की जनता को एक सौगात मिला
पूर्णा निर्माण नवनिर्मित भव्य मंदिर का फीता काटकर उद्घाटन किए। मुख्य रूप से साथ में मंदिर निर्माणकर्ता शांतनु गौड़
ग्राम प्रधान त्रिलोकनाथ प्रधान , सुरज गौड़,नीलमाधव प्रधान, सागर प्रधान, पुन्नू गोप, नारायण गौड़, समेत हजारों की संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्य रूप से

झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक मंगल कालिंदी एवं पूर्वी विधानसभा के विधायक सहायक निजी सचिव सुधीर सिंह विधायक प्रतिनिधि जन सुविधा जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के श्री हरेराम सिंह आनंदतो प्रधान भाजपा के वरिष्ठ नेता लालबाबू सिंह रणधीर सिंह अभय सिंह आसपास के लोगों इस पुण्य कार्य में शामिल हुए
