ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर नेमार अमेरिकी स्पोर्ट्स वियर कंपनी नाइकी के करार तोड़ने पर भड़क गए हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी ने ने मुझ पर यौन उत्पीड़न मामले में जांच में सहयोग न करने का जो आरोप लगाया था, वो पूरी तरह झूठ है. दरअसल, नाइकी कंपनी की एक महिला कर्मचारी ने दावा किया था कि उसके साथ नेमार ने यौन शोषण किया था. कर्मचारी के इन आरोपों के बाद ही कंपनी ने इस दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया था. नेमार ने इंस्टाग्राम पर जवाब देते हुए लिखा कि मुझे अपने बचाव का मौका ही नहीं दिया गया. मेरा आरोप लगाने वाली महिला कर्मचारी से किसी तरह कोई रिश्ता नहीं था. मुझे उससे बात करने का मौका ही नहीं मिला कि उनके दर्द की असली वजह जान सकूं. बतौर कर्मचारी उन्हें कंपनी से सुरक्षा नहीं मिली. वहीं, एक प्रायोजित एथलीट होने के बावजूद मेरे हितों की भी रक्षा नहीं हुई. नेमार के इस बयान पर नाइकी की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. ब्राजील के इस दिग्गज फुटबॉलर ने आगे कहा कि मैं वास्तव में यह नहीं समझ पा रहा हूं कि कैसे इतनी बड़ी कंपनी एक व्यवसायिक रिश्ते को बिगाड़ सकती है, जबकि ये पूरा करार दस्तावेजों के आधार पर है. इस कॉन्ट्रैक्ट में कैसे कोई बदलाव कर सकता है. ये बात बिल्कुल साफ है. उन्होंने कहा कि 13 साल की उम्र में मैंने अपना पहला कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. मुझे हमेशा ये चेताया गया था कि अपने कॉन्ट्रैक्ट के बारे में किसी से भी बात नहीं करनी है. क्योंकि करार गोपनीय होते हैं. लेकिन नाइकी ने तो इसका ध्यान ही नहीं रखा और मुझे पर ये आरोप लगाकर कि मैं कथित यौन उत्पीड़न मामले की जांच में सहयोग नहीं कर रहा हूं, करार ही रद्द कर दिया. ये बिल्कुल झूठ है.