जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार के निदेशानुसार आज 7 भवनों पर करवाई किया गया । जिसमे भवन निर्माता के द्वारा नक्शा विचलन कर अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसमे से कई भवनों को सील किया गया और कुछ के निर्माणाधीन भाग को तोड़ा गया उक्त करवाई साकची, काशीडीह, सीतारामडेरा क्षेत्र में किया गया ।
1) 110 हिमाद्रि सिंह एसएनपी एरिया साकची 2 फ्लैट सील किया गया 5वें तल के लिए अर्धनिर्माण किया जा रहा था ।
2) लीडिंग कंस्ट्रक्शन न्यू काशीडीह बगान एरिया जिसमे डॉक्टर अभिषेक हॉस्पिटल का निर्माणाधीन 5 तल्ला भवन को सील किया गया । पूर्व में भी सील किया गया था एवं कार्य रोकने हेतु नोटिस दिया गया था । इसके बावजूद धड्डले से कार्य किया जा रहा था ।
3) 403 महावीर प्रसाद काशीडीह सील किया गया सेंट्रिंग तोड़ा गया G+2 पास है वर्ष 2021 जनवरी माह में कार्य रोकते हुए कार्य बंद कराया गया था । इसी भवन में स्थित फर्नीचर शो रूम में पिछले वर्ष आगजनी हुई थी क्योंकि नीचे पुआल टाल भी है जिसमे से आग ऊपर फैली थी समय रहते बड़ी दुर्घटना होने से बच गया था उसके बावजूद कार्य किया जा रहा था।
4) 24 गंगाराम, सीतारामडेरा सेंट्रिंग तोड़ा गया G+2 का भवन नक्शा पास है विचलन कर चौथे तल का निर्माण किया जा रहा था जिसे तोड़ा गया ।
5) 322 डेनियल टोपनो, सीतारामडेरा मैदान के सामने 5.1 तल का निर्माधिन भवन जिसका G+2 का नक्शा पास है निर्माणाधीन भवन के विचलित अंश के कुल 6 फ्लैट सील किया गया ।
6) 336 बबिता मुनका सीतारामडेरा 6 तल का निर्माण किया गया था जिसके नक्शा विचलन कर बनाए गए अंश में कुल 5 फ्लैट सील किया गया ।
7) 335 प्रदीप कुमार सिंह, सीतारामडेरा निर्माणाधीन भवन के 5वे तल के सेंट्रिंग तोड़ा गया
कुल 7 भवनो पर करवाई ,3 का सेंट्रिंग तोड़ा गया , 13 फ्लैट सील किया गया 4 भवन सील ।
उक्त करवाई में नगर प्रबंधक एवं अभियंता के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल सामिल थे ।
दूसरी तरफ जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति , के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार के निदेशानुसार आज बिष्टुपुर स्थित दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण किए जाने के शिकायत पर जांच करते हुए अतिक्रमण किए गए भाग एवं गंदगी फैलाने वाले पर करवाई करते हुए जुर्माना वसूल किया गया । आगे पुनरावृति नहीं हो इस के लिए चेतावनी भी दी गई । 3 दुकानदारों से कुल 13000 रुपए जुर्माना वसूल किया गया । उक्त दुकानदारों के द्वारा पार्किंग एवं रास्ते पर लोहे , टायर जंजीर, एवं गंदगी फैला कर रखा गया था । नगर प्रबंधक के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल सामिल थे ।