शिकारीपाड़ा के धनबाद गांव में बीती रात सोलर प्लेट की हुई चोरी
शिकारीपाड़ा/दुमका/
शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बरमसिया पंचायत अंतर्गत धनबाद गांव में बीती रात सोलर प्लेट चोरी होने का मामला सामने आया है।
ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव में एचआरडीपी बैंक परिवर्तन परियोजना के अंतर्गत वित्तीय सहयोग से सोलर आधारित सिंचाई यंत्र लगाया गया था इससे हमारे गांव के लगभग 20 किसान खेती बाड़ी कर अपना जीवन यापन चला रहे थे।
बीते रात अज्ञात चोरों ने 16 सोलर प्लेट में से 14 सोलर प्लेट चोरी कर लिया है हम लोगों को यह सोलर प्लेट प्रदान संस्था के माध्यम से दिया गया था । ग्रामीणों ने बताया कि सोलर प्लेट चोरी होने से हमलोगों को अब खेती करने में काफी समस्या होगी।
क्योंकि सोलर प्लेट के माध्यम से ही मोटर चलता था और बिना पानी के खेती संभव नहीं है।मामले में ग्रामीणों ने अज्ञात चोर के विरुद्ध थाना में आवेदन दिया गया है और कार्यवाही की मांग की है।