सामाजिक संस्था श्री शनिदेव भक्त मंडली ने फिर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाई
सामाजिक संस्था श्री शनिदेव भक्त मंडली(ट्रस्ट) ने फिर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाई। आज मौका था मंडली पुत्री खुशी की जोकि कृष्णापुर लाइन टोला की रहने बाली है।
पिता का साया सर पर नही है हमारी खुशी की मां घर घर बर्तन मांजकर परवरिश की है । हमारी खुशी का विवाह 14 जुलाई को होनी हैं यह मामला मंडली सदस्य श्री सुधीर कुमार नायक जी ने रक्खी। खुशी की विधवा मां ने दान समग्री हेतु निवेदन की थी।
आज विवाह के एक दिन पहले मंडली मंडली पुत्री खुशी के निवास स्थान कृष्णा पुर लाइन टोला जाकर दान समग्री के रूप में एक लकड़ी का पलंग ,एक लकड़ी का ड्रेसिंग टेबल ,एक स्टील आलमारी ,एक मेट्रेस आदि प्रदान कर आई। पूरे दान सामग्री को देख खुशी की खुशी देखने को बनता था।
इस पुनीत कार्य में जिन्होंने हिस्सा लिया मंडली संरक्षक के साथ आशीर्वाद दिए मंडली पुत्री खुशी को वोह इस प्रकार है मंटू सिंह मोदक,सुधीर कुमार नायक,गौरंगों धर, देवब्रत सिंह कुशवाह,टॉनिक राम महतो,जवाहर प्रसाद,मानिक गोराई,चंद्रशेखर सिंह,स्वपन कुमार रॉय आदि।