सिक्ख धरम प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने लिया कोरोना वेक्सीन का पहला डोज
सिख धरम प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने कोरोना वेक्सीन का पहला डोज ले लिया उन्होंने कहा की हर नौजवान को वेक्सीन लेना चाहिए ताकि हम इस बीमारी से बच सके हरविंदर इ कहा की इस माहमारी को अगर हराना है तो उसका उपाए एक है वेक्सीन उन्होंने कहा की 2nd वेब में हमने कई नोजवानो को खो दिया है और अब तीसरी लेहेर आने की सम्बावना है इसीसे पहले की देर हो हमें जागना पड़ेगा चुकी किसकी कोई दवा नहीं है बचने का एक ही विकल्प है उन्होंने कहा की किसी तरह से भी डरने की जरुरत नहीं है और न ही किसी तरह की अफवा में आने की जरुरत है इस लिए हमें जागरूक होना पड़ेगा और वेक्सीन लगवाना पड़ेगा हरविंदर से जमशेपुर के तमाम नोजवानो की वेक्सीन लगाने की अपील की है हरविंदर ने कहा की वो पनि तस्वीर को शोसल मिडिया जैसे फेसबुक वाट्सअप में डाल कर सभी को वेक्सीन लेने के लिए प्रेरित करेंगे