जमशेदपुर में श्री कृष्णा सिन्हा संस्थान द्वारा स्वतंत्रता सेनानी बिहार केसरी के नाम से मसहुर डॉ श्रीकृष्ण सिन्हा की जयंती मनाई गई , इस मौके पर जमशेदपुर के प्रख्यात समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले, शिक्षा विद्द डॉ एस. एस. रज़ि मौजूद रहे ।
सभी ने इस दौरान श्री कृष्णा सिन्हा के जीवन और उनके बलिदानों पर प्रकाश डाला , वक्ताओं ने कहा कि देश की आज़ादी के लिए श्री सिन्हा ने गंगा में बैठकर संकल्प लिया था, और आजादी के लड़ाई के दौरान उन्होंने अपने परिवार को भी पीछे छोड़ दिया और देश के आजादी में अपनी अहम भूमिका निभाई , जिस कारण वे आज के समाज के प्रेरणाश्रोत है और उनके बताए मार्ग पाए हम सबको चलने की जरूरत है ।
कार्यक्रम में डॉ.एसके रज्जी, अमरप्रीत सिंह काले तथा एसके सिंह ने समाजसेवी प्रो. अरविंद पांडेय, डॉ.मनोज पाठक, प्रो.अश्विनी कुमार सिंह, किशोर यादव,धर्मेंद्र चौहान, जुगनू पांडेय तथा सूरज साह को सम्मान प्रदान किया गया।