जिला फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन जिला शाखा जामताड़ा द्वारा जामताड़ा प्रखंड गेट के समीप जामताड़ा प्रखंड कमेटी की बैठक की गई। बैठक में यह बताया गया कि आज हड़ताल का दूसरा दिन भी सफल रहा। आज भी जिले के 624 डीलर की दुकानें बंद रही। ऑनलाइन वितरण ट्रांजैक्शन नहीं हुआ।
हड़ताल के आखिरी दिन 9 फरवरी समय 10:00 पाटोदिया धर्मसाला दुमका रोड से सैकड़ों डीलरों एवम सहयोगी तथा महिला एसएचजी ग्रुप के सभी सदस्यों द्वारा मोटरसाइकिल रैली के साथ कमांड बिल्डिंग शिशु बागान में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही सभी प्रखंड ,जामताड़ा नगर पंचायत तथा मिहिजाम के सैकड़ों डीलरों की उपस्थिति में 11 सूत्री मांग पत्र के साथ उपायुक्त महोदय को प्रधानमंत्री महोदय एवं मुख्यमंत्री महोदय के नाम से ज्ञापन सौंपा जाएगा ।
आज की बैठक में जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया, सचिव अनिल कुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी देव कुमार साव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेश कुमार जैन,प्रखंड अध्यक्ष जयदेव दास ,शंभू राय, श्याम पासवान ,सौरव मंडल, सामंत गोराई ,महेंद्र यादव ,हराधन पंडित, सिकंदर अंसारी, कृष्णा मुर्मू, कमल पंडित आदि अनेक डीलर उपस्थित थे।