उद्धव ठाकरे को झटका, विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरे हुईं शिंदे की शिवेसना में शामिल
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को झटका लगा है। विधान परिषद की उपसभापति ने शिवसेना (यूबीटी) को अलविदा कह दिया है। नीलम गोरे शुक्रवार को एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हो गई हैं।
नीलम गोरे डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में शिंदे गुट में शामिल हुईं। महाराष्ट्र में कुछ ही महीनों बाद विधानसभा चुनाव हो सकते हैं।शिवसेना में टूट के बाद भी महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं।
एक-एक कर पार्टी के कई नेता उद्धव का साथ छोड़ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का दामन थाम चुके हैं। उद्धव गुट को छोड़ने वाले नेताओं की लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है।