जामताड़ा: बीते 4 फरवरी को बागडेहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत विक्रमपुर पंचायत के टोला पांचकुड़ी में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया था|आपको बता दें मवेशी बांधने को लेकर दो गुटों में मारपीट का मामला प्रकाश में आया था|दो गुटों ने इस संबंध में बागडेहरी थाना में लिखित आवेदन दिया था| गौरतलब है कि एक गुट के 57 वर्षीय लाल मोहम्मद खान उर्फ माझी गंभीर रूप से घायल हो गए थे| जिसकी इलाज पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हो रही थी| जिसका आज रविवार सुबह लगभग 10:00 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई| मृतक अपने पीछे पत्नी जाहेनुर बीवी, 21 वर्षीय पुत्र नूर आलम खान तथा 17 वर्षीय पुत्र इनताज खान को छोड़ गए | मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया |मौत हो जाने से क्षेत्र में गहमागहमी का माहौल बन गया है|आपको बता दें दूसरे गुट के मुनना खान,समरुद्दीन खान, मिराज खान,सायदूना बीवी, आबुबक्कर खान सभी आरोपी फरार है|किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है|मालूम हो कि पुलिस कई बार आरोपियों के घर में छापे भी मारे हैं| पर सफलता हाथ नहीं लग सकी है| वहीं अब बागडेहरी पुलिस ने मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए कार्यवाही तेज कर दी है| आपको बता दें मृतक के परिजनों ने कहा कि प्रशासन पर पूरा भरोसा है कि कार्यवाही करेगी| यह भी कहा कि प्रशासन से नम्रता पूर्वक निवेदन भी है कि वह जल्द से जल्द कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजें|वहीं परिजनों ने कहा कि मृतक को सोमवार जोहर नमाज बाद अर्थात् लगभग 2:00 बजे दफना दिया जाएगा|
क्या कहते हैं थाना प्रभारी : 4 फरवरी को दो गुटों के द्वारा थाना में लिखित आवेदन दिया गया था|लिखित आवेदन के आधार पर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है| एक गुट के लाल मोहम्मद खान उर्फ माझी गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसकी इलाज कोलकाता में हो रही थी| जिसका इलाज के दौरान आज मौत हो गई| दूसरे गुट के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कई बार रेड भी किए हैं |हालांकि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है| लेकिन आश्वस्त कर देना चाहता हूं कि जल्द ही आरोपीयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा|
पंकज कालिंदी,थाना प्रभारी, बागडेहरी