Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » यूसीआईएल में तबादला नीति पर उठे गंभीर सवाल, बाहरी प्रभाव और चयनात्मक कार्रवाई की चर्चाएं तेज
    Breaking News Headlines कारोबार खबरें राज्य से चाईबासा जमशेदपुर झारखंड सरायकेला-खरसावां हजारीबाग

    यूसीआईएल में तबादला नीति पर उठे गंभीर सवाल, बाहरी प्रभाव और चयनात्मक कार्रवाई की चर्चाएं तेज

    dhiraj KumarBy dhiraj KumarDecember 24, 2025No Comments4 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

    यूसीआईएल में तबादला नीति पर उठे गंभीर सवाल, बाहरी प्रभाव और चयनात्मक कार्रवाई की चर्चाएं तेज

    राष्ट्र संवाद संवाददाता

    यूसीआईएल में रोटेशन पॉलिसी को लेकर उठ रहे सवालों के बीच मंगलवार शाम सामने आए प्रशासनिक फैसलों ने एक बार फिर प्रबंधन की मंशा, निष्पक्षता और पारदर्शिता पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए हैं। सूत्रों के अनुसार, सीएमडी के पूर्व पर्सनल असिस्टेंट सुरोजित दास का तबादला तो कर दिया गया, लेकिन उन्हें जादूगोड़ा स्थित सीएमडी कार्यालय के ठीक बगल में स्थित कॉरपोरेट ऑफिस में ही पदस्थापित किया गया है। इस निर्णय को कंपनी के भीतर वास्तविक रोटेशन के बजाय कागजी और दिखावटी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है।

    कर्मचारियों और जानकारों का कहना है कि जिस अधिकारी को लगभग 20 वर्षों तक एक ही सेंसिटिव पद पर बने रहने के बाद हटाया गया, यदि उसे उसी परिसर और उसी प्रभाव क्षेत्र में रखा जाता है, तो इससे प्रशासनिक नियंत्रण या प्रभाव में कोई ठोस बदलाव नहीं होता। इसी कारण यह चर्चा तेज है कि यह कदम प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) को यह दिखाने के लिए उठाया गया कि प्रबंधन ने कार्रवाई की है, जबकि जमीनी स्तर पर व्यवस्था लगभग पहले जैसी ही बनी हुई है।

    इसी क्रम में काशीनाथ चौधरी की नई नियुक्ति को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। वे पहले महाप्रबंधक के पीए, फिर नरवा स्टोर, उसके बाद डायरेक्टर टेक्निकल के पर्सनल असिस्टेंट रह चुके हैं और अब उन्हें सीएमडी का पर्सनल असिस्टेंट नियुक्त किया गया है। सूत्रों के मुताबिक यह पूरा घटनाक्रम पिछले लगभग छह महीनों के भीतर हुआ है। इतने कम समय में बार-बार तबादला और वही प्रभाव क्षेत्र बनाए रखना निष्पक्ष रोटेशन पॉलिसी पर संदेह पैदा करता है और प्रबंधन के कुछ चुनिंदा व्यक्तियों के प्रति पक्षपातपूर्ण रवैये की ओर इशारा करता है।

    यूसीआईएल के भीतर यह तुलना भी की जा रही है कि एक ओर कई अधिकारियों और कर्मचारियों को दूरस्थ और कठिन परियोजनाओं में भेज दिया गया, वहीं कुछ मामलों में तबादला महज 10–15 मीटर की दूरी तक सीमित रह गया। सूत्र बताते हैं कि कुछ माह पहले एस.के. बर्मन का जादूगोड़ा से तुमरापल्ली तबादला कर दिया गया था, जबकि उन्होंने अपनी मां की गंभीर बीमारी का हवाला देते हुए स्थानांतरण स्थगित करने का अनुरोध किया था। इसी तरह प्रभास रंजन, अशोक रथ, सुकुमार दास, डी. हांसदा, गिरीश गुप्ता, निराली चौहान सहित कई अधिकारियों को एक परियोजना से दूसरी परियोजना में भेजा गया। इन उदाहरणों के बीच यह सवाल और गहराता जा रहा है कि कुछ विशेष पदों और व्यक्तियों के मामले में प्रबंधन का रवैया अलग क्यों नजर आता है।

    कंपनी के भीतर बाहरी प्रभाव को लेकर भी चर्चाएं जोरों पर हैं। सूत्रों का कहना है कि मुंबई और हैदराबाद में बैठे कुछ पूर्व शीर्ष अधिकारियों और वरीय प्रबंधन से जुड़े व्यक्तियों का प्रभाव आज भी यूसीआईएल की कार्यप्रणाली में महसूस किया जा रहा है। अधिकारियों और संयुक्त यूनियन के अनुसार, उन्हीं भरोसेमंद चेहरों को बार-बार सीएमडी और डायरेक्टर (टेक्निकल) जैसे पदों के आसपास बनाए रखा जा रहा है, जबकि रोटेशन पॉलिसी की मूल भावना इससे अलग संकेत देती है। यदि ये चर्चाएं तथ्यात्मक रूप से सही हैं, तो यह यूसीआईएल की प्रशासनिक स्वायत्तता और निर्णय प्रक्रिया पर भी गंभीर सवाल खड़े करती हैं।

    इस पूरे मामले को भारत के संविधान के अनुच्छेद 14, यानी ‘कानून के समक्ष समानता’, और सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों में लागू रोटेशन नीति के संदर्भ में भी देखा जा रहा है। प्रशासनिक विशेषज्ञों का कहना है कि रोटेशन का उद्देश्य केवल स्थान परिवर्तन नहीं, बल्कि सत्ता, सूचना और प्रभाव के केंद्रीकरण को रोकना होता है। यदि तबादले केवल कागज़ों तक सीमित रह जाएं और व्यवहार में कोई ठोस बदलाव न आए, तो नीति की मूल भावना पर प्रश्न उठना स्वाभाविक है।

    सूत्रों का यह भी कहना है कि इन सबके बीच यूसीआईएल की कुछ परियोजनाओं में उत्पादन में कमी की बातें सामने आ रही हैं, लेकिन प्रबंधन की प्राथमिकताएं उत्पादन सुधार और संस्थागत मजबूती की बजाय आंतरिक व्यवस्थाओं को यथावत बनाए रखने पर केंद्रित दिख रही हैं।

    फिलहाल यूसीआईएल में यह सवाल और गहराता जा रहा है कि क्या तबादला नीति वास्तव में समान, निष्पक्ष और नियमसंगत है, या फिर इसे चुनिंदा मामलों में अलग-अलग तरीके से लागू किया जा रहा है। अब निगाहें पीएमओ और डीएई स्तर पर चल रही प्रक्रिया पर टिकी हैं कि क्या इस प्रकरण में कोई ठोस और प्रभावी निर्णय सामने आएगा, या यह पूरा मामला भी कागज़ी सुधार तक ही सीमित रह जाएगा। साथ ही, कई अधिकारियों द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि 20 वर्षों से अधिक समय से एक ही पद पर टिके अन्य अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग लगातार उठ रही है, क्योंकि इससे सीएमडी की छवि पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

    बाहरी प्रभाव और चयनात्मक कार्रवाई की चर्चाएं तेज यूसीआईएल में तबादला नीति पर उठे गंभीर सवाल
    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleमुर्गा पाड़ा में गोलियों की तड़तड़ाहट, कुख्यात अपराधी विजय तिर्की की हत्या तीन अज्ञात हमलावरों ने सिर और कंधे में मारी गोली, इलाके में दहशत
    Next Article परमात्मा की कृपा बनी रहे -मरते दम तक सेवक की भूमिका में रहना चाहता हूँ – काले

    Related Posts

    बांग्लादेश में हिंदू नागरिक दीपु चंद्र दास की हत्या की जयघोष फाउंडेशन ने की कड़ी निंदा

    Sponsor: सोना देवी यूनिवर्सिटीDecember 25, 2025

    कुलदीप सिंह सेंगर की सजा निलंबन से एक बार फिर कठघरे में हमारी न्याय व्यवस्था

    Sponsor: सोना देवी यूनिवर्सिटीDecember 25, 2025

    अरावली की चिन्ताः नारे से आगे-अस्तित्व की लड़ाई

    Sponsor: सोना देवी यूनिवर्सिटीDecember 25, 2025

    Comments are closed.

    अभी-अभी

    बांग्लादेश में हिंदू नागरिक दीपु चंद्र दास की हत्या की जयघोष फाउंडेशन ने की कड़ी निंदा

    Sponsor: सोना देवी यूनिवर्सिटीDecember 25, 2025

    कुलदीप सिंह सेंगर की सजा निलंबन से एक बार फिर कठघरे में हमारी न्याय व्यवस्था

    Sponsor: सोना देवी यूनिवर्सिटीDecember 25, 2025

    अरावली की चिन्ताः नारे से आगे-अस्तित्व की लड़ाई

    Sponsor: सोना देवी यूनिवर्सिटीDecember 25, 2025

    फिलिस्तीन के हमदर्द बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के समय कहां गायब

    Sponsor: सोना देवी यूनिवर्सिटीDecember 25, 2025

    पेसा नियमावली पर निर्णय: लंबे संघर्ष के बाद कैबिनेट की मंजूरी, श्रेय को लेकर सियासत तेज

    परमात्मा की कृपा बनी रहे -मरते दम तक सेवक की भूमिका में रहना चाहता हूँ – काले

    यूसीआईएल में तबादला नीति पर उठे गंभीर सवाल, बाहरी प्रभाव और चयनात्मक कार्रवाई की चर्चाएं तेज

    मुर्गा पाड़ा में गोलियों की तड़तड़ाहट, कुख्यात अपराधी विजय तिर्की की हत्या तीन अज्ञात हमलावरों ने सिर और कंधे में मारी गोली, इलाके में दहशत

    क्रिसमस की धूम: दुल्हन की तरह सजे गिरजाघर, सरकार ने महिलाओं को दी बड़ी सौगात

    अटल बिहारी वाजपेयी जयंती की पूर्व संध्या पर भाजपा जमशेदपुर महानगर ने मनाया दीपोत्सव

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.