सरायकेला:आरआईटी थाना पुलिस की टीम पर हमला , 2 जवान घायल
अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि हत्यारा को गिरफ्तार करने पहुंची आरआईटी थाना पुलिस की टीम पर हमला कर दिया। वैसे इस हमले में 2 जवान घायल हो गए हैं।आपको बता दें कि हाईवा चालक विकास सिंह की हत्या 24 जुलाई को हुई थी और इस मामले में अपराधी को पकड़ने आर आईटी थाना प्रभारी 5 टाइगर मोबाइल को लेकर पश्चिम बंगाल के बाघमुंडी थाना अंतर्गत कोरंगा गांव पहुंचे।
जैसे ही पुलिस कोरंगा गांव निवासी बैजनाथ महतो के दरवाजे पर दस्तक दी की अचानक अफरा-तफरी मची और अपराधी फरार हो गया । वही पुलिस पकड़ने के लिए जैसे ही दौड़ी की ग्रामीणों ने बैजनाथ महतो के इशारे पर पूरे टीम को घेर ली और लाठी और डंडों से हमला कर दी पत्थरबाजी भी होने लगी। हालांकि जान बचाकर आर आईटी के थाना प्रभारी सहित पांच जवान पश्चिम बंगाल से निकल गए ।
वही बाघमुंडी थाना में बैजनाथ महतो सहित अन्य के खिलाफ पुलिस पर जानलेवा हमला करने और घायल करने के मामले में एफ आई आर दर्ज किया गया है ।