प्रभात कुमार की रिपोर्ट
बछबरा (बेगूसराय ): जिला अंतर्गत राम कुमारी अयोध्या लॉ कॉलेज में सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य रामलोचन सिंह ने किया इसी दौरान छात्र हित के बारे में तथा अन्य बिंदु पर उन्होंने छात्रों को समझाया। वही शिक्षक राज कुमार ने पेटेंट लॉ के बारे में छात्रों को जानकारी दिए पेटेंट एक ऐसा कानूनी अधिकार है जिसके मिलने के बाद यदि कोई व्यक्ति या संस्था किसी उत्पाद को खोजती या बनाती है तो उस उत्पाद को बनाने का एकाधिकार प्राप्त कर लेती है वही मौके पर शिक्षक नवीन पासवान, विवेक कुमार, मुकेश कुमार समेत छात्र कुमार शुभम पुरुषोत्तम कुमार एसएम पंडित मुकुल कुमार राकेश कुमार तथा छात्र पूजा कुमारी रानी कुमारी समेत सैकड़ों छात्र छात्रा मौजूद थे।