राष्ट्र संवाद की खबर पर लगी विश्वसनीयता की मुहर, खनन घोटाला मामले में ED ऑफिस पहुंचे कोल्हान के तीनों DMO, पूछताछ जारी
निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंगल के गिरफ्तारी के बाद से राष्ट्र संवाद ने यह जाहिर किया था कि कोल्हान के खनन पदाधिकारियों पर की नजर
अवैध खनन मामले में ED की टीम सरायकेला-खरसावां सहित तीन डीएमओ से पूछताछ कर रही है. पूर्वी सिंहभूम के जिला खनन पदाधिकारी संजय कुमार शर्मा, सरायकेला-खरसावां के जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार और पश्चिमी सिंहभूम के जिला खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक से पूछताछ हो रही है
पूछताछ के लिए ED ने तीनों DMO को समन भेजा गया था. इसके बाद आज तीनों जिले के DMO हिनू स्थित ED कार्यालय पहुंचे