दुमका-आसनसोल मुख्य सड़क पर विशेष छापेमारी अभियान चलाकर तीन कोयला लदी मोटरसाइकिल को किया जब्त
कुंडहित पुलिस ने गुरुवार को सुबह दुमका-आसनसोल मुख्य सड़क पर कमलिया जंगल समीप विशेष छापेमारी अभियान चलाकर तीन बगैर नंबर की कोयला लदी तीन मोटरसाइकिल जब्त करने के साथ तीन तस्कर भी धराई। तीनो कोयला लदे मोटरसाइकिल को ट्रैक्टर के माध्यम से थाना लाया गया।जानकारी के अनुसार गुरुवार की अहले सुबह एसआई अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में कमलिया जंगल के समीप पुलिस टीम द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान तीन बिना नंबर के मोटरसाइकिल अवैध कोयला लोड कर आसनसोल-दुमका मुख्य सड़क होते हुए दुमका की ओर जा रहे थे। मामले में पुलिस ने तीनों के विरुद्ध कांड संख्या 15/2022, कोल माइंस एक्ट, धारा 414/34 भादवि धारा के तहत प्राथमकी दर्ज की गई है ।