नगरी लैंप्स में शुरू हुआ अनुदानित दर पर बीज वितरण
जामताड़ा: कुंडहित बीटीएम सुजीत कुमार सिंह, लैंप्स अध्यक्ष बहुमुनि मरांडी ,सचिव संतोष गोराइ की उपस्थिति में बीज वितरण की शुरुआत हुई। आज से लैंप्स में ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।जिसकी शुरुआत आज नगरी लैंप्स से की गई। यहां किसानों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात अनुदानित दर पर बीज वितरण की गई। किसानों को यह बीज ब्लॉक चैन सिस्टम के माध्यम से मिल रहा है। इसके लिए किसानों को सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिसके लिए मोबाइल नंबर एवं आधार नंबर का होना आवश्यक है। अब कुंडाहित प्रखंड के कुंडाहित लैंप्स एवं नगरी लैंप्स में बीज वितरण होने से किसानों को बीज प्राप्ति में सुविधा होगी। प्रारंभ में नगरी लैंप्स को स्वर्णा धान एमटीयू 7029 कुल 30 क्विंटल उपलब्ध कराई गई है। कुंडहित प्रखंड के दोनो लैंप्स में से अपनी सुविधानुसार किसान 50% अनुदान पर बीज क्रय कर सकते है। मोबाइल पर आए ओटीपी को लैंप्स में बता कर बीज प्राप्त कर सकते है। सभी किसानों को ऑन द स्पॉट लैंप्स में ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा। कुंडहित प्रखंड के दोनो लैंप्स, कुंडहित लैंप्स एवं नगरी लैंप्स को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु एप्प्स प्रदान कर दी गई है।