चार दिवसीय FLN प्रशिक्षण का दूसरा चक्र समाप्त।
प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय में विभिन्न विद्यालय के शिक्षकों को चार दिवसीय एफ एल एन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के तहत आज दूसरे प्रशिक्षण चक्र की समाप्ति की गई। चार दिनों के इस प्रशिक्षण में शिक्षण के बहुत ही बारीक बारीक पहलुओं से शिक्षकों को अवगत कराया गया। शिक्षण कार्य में बच्चों को बहुत सी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है, उन कठिनायों से बच्चों को किस प्रकार
लर्निंग प्रोग्रेसन दिया जा सके। मुख्यरूप से सुदूरवर्ती क्षेत्र के बच्चों को अंग्रेज़ी भाषा में समस्या रहती है। इन सभी समस्याओं का निराकरण की अनेकों विधयों से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में राकेश कांत रोशन, प्रीति कुमार रविकर, अजय कुमार सिंह एवं दिनेश करमाली उपस्थित रहे। उपस्थित होकर शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे थे। दो बैच मिलाकर कुल 90 शिक्षकों को द्वितीय चक्र में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आयोजित इस में कौशल विकास के साथ साथ सामाजिक एवं भावनात्मक शिक्षा का विकास किस प्रकार हो इसके बारे में जानकारी दी गई।इस अवसर
पर कहा गया कि विद्यालय में कक्षा एक से तीन तक के खासकर वैसे बच्चे जो अन्य बच्चे की तुलना में हिंदी, अंग्रेजी गणित आदि भाषा मे पीछे हैं, उन बच्चों को सहजता से अन्य बच्चों के समकक्ष किस प्रकार लाया जा सकता है इस बात की जानकारी भी दी गयी।