भू -माफिया पर शिकंजा कसने पहुंचे एसडीओ पारुल सिंह
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव के पास शहीद निर्मल महतो की जमीन पर भू माफिया रातों रात फ्लैट बना रहे थे, वही अपनी जमीन को बचाने के लिए सविता महतो कई बार जिला प्रशासन के पास गुहार लगाइए, जिला प्रशासन द्वारा उसे जमीन धारा 144 भी लगा दिया गया, बावजूद भूमाफियाओं की दबंगई काम नहीं हुई, और जमीन पर लगातार फ्लैट का निर्माण किया जा रहा था, इसके बाद थक हारकर विधायक सविता महतो झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इसकी शिकायत की इसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर जमशेदपुर जिला प्रशासन एक्शन में दिखा, जिले के उपयोग के नेतृत्व में एसडीओ पारुल सिंह और को मनोज कुमार दलबल के साथ विधायक की जमीन पर पहुंचे, एसडीओ ने हो रहे निर्माण को बंद करवाया, साथी साथ जमीन पर बालू गिट्टी और लड़कियां जप्त किया गया l
– विधायक सविता महतो ने कहा कि शहीद निर्मल महतो के पिता हमारे ससुर की यह जमीन है, कुछ दिनों से पहले बिल्डर कुणाल सिंह द्वारा मेरे जमीन पर कुछ सामान रखा जा रहा था, उसके बाद धीरे-धीरे बिल्डर के साथ कुछ और लोग मिलकर मेरे जमीन पर फ्लैट का निर्माण करने लगे, कई बार मेरे परिवार के लोग जब जमीन पर जाना चाहा तो उन्हें रोक दिया गया, इसके शिकायत मैंने एसडीओ से की थी, एसडीओ ने धारा 140 लगाने के बावजूद भी भूमाफियाओं का दबदबा बरकरार रहा, और मेरे जमीन पर लगातार निर्माण किया जा रहा था, हालांकि अभी एसडीओ दलबल के साथ यहां पहुंच, पूरी जमीन की नपाई हो रही है और मेरे जमीन में जो भी निर्माण हुआ है उसे तोड़ने का आदेश दिया गया है, जब विधायक की जमीन पर कब्जा किया जा सकता है तो आम लोगों का क्या हाल होगा वह आप समझ सकते हैं l
विधायक की शिकायत के बाद एसडीओ सीओ दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने देखा की धारा 44 के बाद भी लगातार निर्माण किया जा रहा था, उसे काम को पूरी तरह से रुकवाया गया, एसडीएम के निर्देश पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची, निर्माण स्थल पर अब तरीके से बालू गिट्टी और लड़कियां रखी गई थी, जिसे जप्त किया गया, वही जो निर्माण हुआ है उन्हें तोड़ने का निर्देश दिया गया , को मनोज कुमार जमीन को नाप कर अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश जारी किया गया