बेगूसराय:- प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत महेश्वारा पंचायत के बभनगामा में भाकपा माले की बैठक आयोजित की गयी।अवकाश प्राप्त शिक्षक जनार्दन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एरिया कमिटी के सचिव और भाकपा माले के वरिष्ट नेता और महेश्वारा के पूर्व मुखिया शैलेन्द्र सिंह के आवास पर हुई। बैठक में 15 फरवरी को पटना में आयोजित फासीवाद मिटाओ-लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ शहीदों के सपने को साकार करो के नारों के साथ रैली और 16-20
फरवरी तक पटना में 11 वां महाधिवेशन की सफलता पर विचार विमर्श किया गया।इस दौरान ग्रामीण बैठक, दिवाल लेखन और जनसंपर्क अभियान चलाकर सफलतापूर्वक तैयारी करने पर जोर दिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता नवलकिशोर ने कहा जब देश में नफ़रत फैलाकर लोकतंत्र को समाप्त करने की कार्रवाई की जा रही है।ऐसे में लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ रैली की सफलता फासीवाद पर करारा प्रहार होगा।
यह रैली दहशत और नफरत के माहौल में आजादी बराबरी और एकजुटता के नारे के साथ हो रहा है।इसकी सफलता में संपूर्ण पार्टी कतारों को दिलोजान से लगने की जरूरत है।बैठक में जनार्दन प्रसाद सिंह, शैलेन्द्र सिंह, नवल किशोर,अर्जुन पंडित,