सासाराम: दोस्तों ने की 18 वर्षीय युवक की हत्या, शव नाले में फेंका; चार आरोपी गिरफ्तार
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सासाराम नगर थाना क्षेत्र के सागर मोहल्ला का रहने वाला 18 साल के शाहबाज आलम को उसके ही दोस्तों ने हत्या कर नाले में शव फेंक दिया। पुलिस ने मृतक शाहबाज आलम के शव को दलेलगंज से बरामद किया है। इस पूरे घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक शाहबाज आलम के चार दोस्तों को गिरफ्तार किया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मौके की नजाकत को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को शहर में तैनात किया गया है। साथ ही आसपास के कई थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची है। मृतक के पिता इब्राहिम गद्दी में बताया कि 13 मई से ही शाहबाज लापता था। तमाम जगह उसकी तलाश जारी थी। परिजनों ने 16 मई को पुलिस को सूचना दी है। उसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक के चार दोस्तों राहुल, टमाटर, दिलशाद और बिट्टू को गिरफ्तार किया है। इन्हीं लोगों के निशानदेही पर एक दलदली जगह से मृतक का शव मिला है। इस वारदात में कुछ अन्य युवकों की भी संलिप्तता हो सकती है। पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है। देर रात से ही रोहतास के एसपी रौशन कुमार खुद छानबीन में लगे हुए है।