राष्ट्र संवाद संवाददाता
पटना । ‘तोमर सत्येंद्र सिंह’ द्वारा लिखित हनुमान भजन ‘पटना के मंदिर’ का विमोचन दिनांक 30 मार्च को दिन मे 12 बजे बाबा भूतनाथ मंदिर, सोनारी, जमशेदपुर मे होगा, जिसमे जमशेदपुर पश्चिम के लोकप्रिय विधायक ‘सरयू राय जी’ मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहेंगे। उक्त समारोह मे आशीर्वाद प्रदान करने हेतु शिक्षाविद/समाज सेवक ‘शिव प्रकाश शर्मा’, सम्राट साउंड के निदेशक/भूतनाथ मंदिर के सह सचिव ‘आशुतोष सिंह’, उदय मूवीज़ के निर्माता/निर्देशक ‘उदय साहू के साथ शहर की अन्य गणमान्य विभूतियाँ शोभा बढ़ाएँगी।
उक्त हंनुमान भजन ‘पटना के मंदिर’ को लोकप्रिय गायक ‘भवेश कुमार’ ने अपनी आवाज़ दी है। संगीत निर्देशन ‘मनीष राजा’ का है एवं भजन की रिकॉर्डिंग ‘तरंग अडियो स्टूडिओ’ मे प्रख्यात गायक/संगीतकार ‘पंकज झा’ की देखरेख मे हुई है। भजन का निर्माण ‘टीम फ़िल्म्स’ के प्रबंधक ‘सुनील सिंह’ के संयोजन मे हुआ है। हनुमान भक्तों के हृदय मे यह भजन अपार भक्ति जाग्रत करने की क्षमता रखता है।
‘तोमर सत्येन्द्र सिंह’ ने यह भी बताया कि उनके द्वारा लिखित दर्द भरे गीत ‘दिल के अरमान’ की रिकॉर्डिंग मुंबई मे प्रख्यात गायिका ‘सौम्या वर्मा’ की सुमधुर आवाज़ मे होने वाली है, जिसको भी ‘सुनील सिंह’ के द्वारा ‘टीम फ़िल्म्स’ के अंतर्गत रिलीज़ किया जाएगा, जिसका विमोचन भी सरयू राय जी द्वारा किया जाएगा।