सरायकेला खरसावां जिला कांग्रेस में भूचाल कांग्रेस पदाधिकारी ने लगाया जिला अध्यक्ष पर गंभीर आरोप प्रदेश अध्यक्ष के नाम लिखे सोशल मीडिया में आवेदन को राष्ट्र संवाद हूबहू प्रकाशित कर रहा है
सेवा में,
आदरणीय डॉ० अजय कुमार जी
प्रदेश अध्यक्ष, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी
मैं मनीष पांडे कांग्रेस पार्टी का एक समर्पित कार्यकर्ता हुँ. मैंने हमेशा तन मन धन से पार्टी की सेवा करने का हरसंभव प्रयास किया है. सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष छोटराय किस्कु जी ने मुझसे कहा था कि मैं जिस तरह से पार्टी के प्रति समर्पित रहता हूँ वो प्रशंसनीय है और उन्होंने मुझसे कहा कि वो मुझे आदित्यपुर नगर कांग्रेस का अध्यक्ष बनाना चाहते हैं. लेकिन इसमें थोड़ा खर्चा होगा. धीरे धीरे करके कभी पार्टी के कार्यक्रम के नाम पर तो कभी कुछ और ज़रूरी कार्य के नाम पर उन्होंने मुझसे करीब 35000 (पैंतीस हज़ार रुपये) ले लिए. लेकिन मुझे नगर अध्यक्ष नही बनाया.
उनके इस धोखे से मुझे ठेस तो ज़रूर पहुंची लेकिन फिर भी मैं पार्टी की इज़्ज़त के नाम पर खामोश रहा. मैंने जब भी उनसे अपने पैसे की मांग की, उन्होंने हमेशा मुझे टालने के प्रयास किया. कभी आदित्यपुर से खरसावां बुलाया लेकिन तय किये गए जगह पे स्वयं नही आये तो कभी कहीं और. मेरे कई बार प्रयास करने पर उन्होंने फ़ोन पर मुझे माँ बहन की गालियाँ दी और मुझे धमकी दी जिसके साक्ष्य मेरे पास ऑडियो रेकॉर्डिंग के रूप में मौजूद है.
मैं एक निम्न मध्यम परिवार का हूँ जिसके लिए पैंतीस हज़ार रुपये बहुत मायने रखता है. साथ ही मैं जिला अध्यक्ष के द्वारा दी गयी धमकी से भयभीत भी हूँ. इस ज्ञापन के माध्यम से मैं माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी से आग्रह करता हूँ कि कृपया इस पर उचित कार्यवाही करें एवं मेरे साथ न्याय करें. मुझ जैसे गरीब कार्यकर्ता का भरोसा अब सिर्फ आप पर ही है.
मनीष पांडे